कब आयेगा टाइम टेबल, कब होगी बोर्ड परीक्षा – UP Board Exam time table 2022: Board Exam Date
UP Board time table 2022:
UP board Exam time table 2022: – this is the latest update on UP board exams,(UP Board 10th, 12th Time Table 2022) know full details here…
विद्यार्थी इस समय बोर्ड परीक्षा की डेट को लेकर बहुत ही चिंतित दिखाई दे रहे है, लेकिन यूपी बोर्ड परीक्षा तिथि को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दे रहा है, ऐसे में न जाने कितने प्रकार की पोस्ट इधर-उधर वायरल हो रही हैं, कोई भी पक्का नहीं बता पा रहा है, सभी अनुमानित (Tentative) टाइम टेबल तक निकाल दे रहे हैं|
अधिकांश विद्यार्थी इन पर विशवास भी कर लेते हैं, और एक दूसरे को शेयर करते रहते हैं, इस पोस्ट में मैंने आपकी ग़लतफ़हमी शांत करने की कोशिश की है आप सभी इसको अवश्य शेयर कर देना|
बता दें अभी टाइम टेबल को लेकर या फिर परीक्षा तिथि को लेकर कोई भी अपडेट निकल कर सामने नही आ रही है|
कब तक आ सकता है टाइम टेबल
परीक्षा केन्द्रों की सूची (UP Board Exam center List ) प्रकाशन के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारियों में जुट गया है| लेकिन बोर्ड की तरफ से अभी परीक्षा की तारीखों के एलान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है| यूपी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर इन परीक्षाओं का आयोजन मार्च के अंत तक ही संभव हो सकेगा।
कब तक हो सकती है बोर्ड परीक्षा
राज्य में विधानसभा चुनाव होने के कारण उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 10 मार्च, 2022 के बाद यूपी बोर्ड हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षाए आयोजित की जाएगी। ऐसा अनुमान है कि यदि स्थितियां सामान्य रही तो यूपी बोर्ड परीक्षा २०२२ मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह के मध्य में आयोजित की जा सकती हैं|
फरवरी मध्य में केंद्र की अंतिम सूची जारी करने के बाद बोर्ड फरवरी के अंतिम सप्ताह में बोर्ड परीक्षा की स्कीम (टाइम टेबल) जारी कर सकता है|ऎसी उम्मीद है|
95% से ज्यादा मार्क्स की तैयारी ऐसे करें-
आप सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य कामना करते हैं, यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2022 में हिंदी में टॉपर बनना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी कब क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी लिंक-
Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture