How to Fill OMR Sheet In Board Exam 2023- UP Board Exam Class 10th OMR Sheet Filling – ऐसे भरना omr शीट नही तो होगा नुक्सान

How to Fill OMR Sheet In Board Exam 2023- UP Board Exam Class 10th OMR Sheet Filling – ऐसे भरना omr शीट नही तो होगा नुक्सान

How to Fill OMR Sheet In Board Exam 2023- UP Board Exam Class 10th OMR Sheet Filling – ऐसे भरना omr शीट नही तो होगा नुक्सान – वर्ष 2023 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओ०एम०आर० शीट पर अंकित किये जाने के सम्बंध में पूर्व में निर्देश दिये जा चुके हैं, जिसके क्रम में विगत सत्र 2021-2022 में विद्यालयों की कक्षा-9 की गृह परीक्षा में ओ०एम०आर० शीट पर परीक्षा आयोजित करायी जा चुकी है। ओ०एम०आर० शीट पर प्रश्नोत्तर किस प्रकार से अंकित किये जाएंगे इस संबंध में वर्ष 2023 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रयोग में आने वाली ओ०एम०आर० शीट का नमूना एवं इसे भरे जाने हेतु निर्देश परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध करा दिया गया है|

How to Fill OMR Sheet In Board Exam 2023- UP Board Exam Class 10th OMR Sheet Filling - ऐसे भरना omr शीट नही तो होगा नुक्सान

ऐसे भरना है OMR शीट हाई स्कूल परीक्षा 2023 में 

ओ.एम. आर. उत्तर पत्रक में सही उत्तर अंकित करने के लिए निर्देश- 

  • 1. केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरिये
  • 2. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, उत्तर पत्रक में दिए गए क्रमांक के सामने सम्बन्धित गोले में निशान लगाकर दीजिए। हर प्रश्न के चार विकल्प हैं।
  • 3. ओ.एम.आर. पर सभी प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरें, उसमें कटिंग ओवर राइटिंग कदापि न करें।
  • 4. ओ. एम. आर. पर व्हाइटनर का प्रयोग न करें तथा उसे खुरचें नहीं अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा।
  • 5. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगाकर दीजिए जैसा पृष्ठ-1 में दर्शाया गया है।
  • 6. उत्तर के लिए दिए गए सही गोले में निशान लगायें। उत्तर पत्रक पर अन्य कहीं
  • कोई निशान न लगायें।
  • 7. प्रश्न-पत्र मार्का / सीरीज के अन्तर्गत प्रश्न-पत्र ऊपर अंकित प्रश्न-पत्र संख्या के साथ ब्रैकेट में अंकित उसका मार्का / सीरीज जो अंग्रेजी के दो बड़े अक्षरों में (AB). (WB), (WX), (BZ)… आदि की भाँति अंकित होगा उसे पूर्ण शुद्धता के साथ इस ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर यथा स्थान अंकित करना होगा तथा उससे सम्बन्धित गोलों को भरना होगा।
  • 8. कक्ष निरीक्षक का यह दायित्व होगा कि वह अपने सम्मुख ही प्रश्न-पत्र का मार्का / सीरीज तथा चित्रकला / संगीत वादन विषय में प्रश्न-पत्र का भाग-1 अथवा भाग-2 अंकित कराएं, जिसे परीक्षार्थी द्वारा हल किया गया है।
  • 9. कतिपय प्रश्न-पत्रों में उसके मार्का / सीरीज का उल्लेख नहीं है। अतएव इस प्रकार के प्रश्न-पत्रों के सम्बन्ध में ओ. एम. आर. उत्तर पत्रक पर प्रश्न-पत्र मार्का / सीरीज में कुछ भी अंकित नही करना है।

Download करें यूपी बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी निर्देशिका 

यूपी बोर्ड में ओएमआर शीट के भरने के संबंध में अपने निर्देश जारी करते हुए बताया कि ओएमआर शीट में अगर असावधानी  छात्रो ने बरती तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि ओएमआर शीट कंप्यूटर से चेक होगी 20 प्रश्नों की होगी और 20 प्रश्नों के उत्तर गोले भर के देने होंगे 

⇓Download OMR Instructions PDF⇓ 

ऊपर दी गयी omr sheet Sample Download कर लें . How to Fill OMR Sheet In Board Exam 2023- UP Board Exam Class 10th OMR Sheet Filling - ऐसे भरना omr शीट नही तो होगा नुक्सान

UP Board Exam 2023- OMR Sheet News today – बोर्ड ने जारी किये निर्देश OMR में एक गलती पर कटेंगे 20 नंबर by UPMSP

error: Content is protected !!