UP Board Exam 2022- जानिए कब होगी 10वीं, 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा

UP Board Exam 2022- जानिए कब होगी 10वीं, 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा- Latest News

UP Board Exam 2022- जानिए कब होगी 10वीं, 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षा
Up board Practical exam date 2022- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड की प्रयोगात्मक UP Board Exam 2022-परीक्षाएं कब होगी? आज हम इस पोस्ट में इसी की जानकारी देने जा रहे हैं-

इस तिथि के आसपास हो सकते हैं प्रैक्टिकल एग्जाम-

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा इसके पश्चात चुनाव ड्यूटी में लगे हुए सभी अध्यापक फ्री हो जाएंगे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 15 मार्च के पश्चात किसी भी तिथि को प्रयोगात्मक परीक्षाएं वाह्य परीक्षक द्वारा कराई जा सकती हैं इसके लिए सभी विद्यार्थियों को तैयार रहना चाहिए हालांकि बोर्ड की ओर से अभी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है जल्द ही बोर्ड आधिकारिक सूचना बोर्ड परीक्षाओं को लेकर के जारी करेगा इसके लिए विद्यार्थियों को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर विजिट करते रहना चाहिए।
वार्षिक एग्जाम कैलेंडर की मानें तो 10वीं, 12वीं बोर्ड एग्जाम से पहले आयोजित की जाने वाली प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी के अंत में हो जानी थीं। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के कारण विद्यालयों में अवकाश दे दिया गया था। अनुमान के मुताबिक, प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2022 के प्रति सप्ताह के आसपस कराया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में और अधिक जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।

UPMSP बोर्ड एग्जाम की समयसारणी (Time Table 2022)-

जल्द ही जारी करने वाला है। विद्यार्थी किसी भी तरह के अपडेट के लिए यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर विजिट करते रहे। संभावना जताई जा रही है कि यदि स्थितियां सामान्य रही तो यूपी  बोर्ड परीक्षा २०२२ मार्च के अंतिम सप्ताह से लेकर अप्रैल के प्रथम सप्ताह या द्वितीय सप्ताह  के मध्य में आयोजित की जा सकती हैं| उधर CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से प्रस्तावित हैं, जिसके चलते ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम 2022 मार्च के अंत तक घोषित कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें –

error: Content is protected !!