UP Board Practical Exam 2022 12th Date – इस डेट तक होगी प्रयोगात्मक परीक्षा 2022, कक्षा 12 प्रैक्टिकल 2022

UP Board Practical Exam 2022 – बोर्ड परीक्षा ख़त्म इस दिन से हो सकती हैं प्रयोगात्मक परीक्षा 2022

UP Board Practical Exam Date-2022 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद – यूपी बोर्ड परीक्षा 2022,  24 मार्च से प्रारंभ होगी तथा 13 अप्रैल तक चली अभी तक यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षाएं  (practical Exam) नहीं हो पाई हैं ऐसे में विद्यार्थियों के मन में भय व्याप्त है कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी अथवा नहीं होगी । इस पोस्ट में आज सब कुछ क्लियर कर देंगे हम, डिटेल में पूरी खबर पढें-

13 अप्रैल 2022 के तुरंत बाद बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम करवाए जाएंगे। विद्यार्थियों को चिंता करने की कोई बात नहीं है|

UP Board Practical Exam 2022 12th Date - इस डेट तक होगी प्रयोगात्मक परीक्षा 2022, कक्षा 12 प्रैक्टिकल 2022

UP Board Exam 2022 : 10th & 12th (हाईस्कूल और इंटर) की लिखित परीक्षा ख़त्म, प्रायोगिक (Practical) 23 अप्रैल से होने की संभावना

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं बुधवार को पूरी तरह से समाप्त हो गई। बोर्ड ने इंटर प्रायोगिक परीक्षा की तिथि अब तक नहीं जारी की है। हालांकि इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 अप्रैल से होने की संभावना है। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि दो दिनों के भीतर जारी होने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में बोर्ड ने बुधवार को गूगल मीट बुलाई थी। इसमें प्रयोगात्मक परीक्षा भी सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में विद्यालयों को प्रयोगशाला कक्ष में भी तत्काल सीसी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया गया है।

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here
Telegram Channel-1 For Board UpdatesClick Here
Telegram Channel-2 For Live Classes Click Here

ये भी पढ़ें 

error: Content is protected !!