General Hindi Grammar Test MCQ- Up Board 12th / Mock Test / By Arunesh Kumar 1. निम्न में से कौन सी रचना जयशंकर प्रसाद जी की नहीं है? कामायनी मेरा जीवन प्रवाह चंद्रगुप्त एक घूंट2. “गंगा गए गंगादास- जमुना गए जमुनादास” का सही अर्थ होगा? जहां जाना वहीं के वातावरण में ढल जाना अपनी करनी का अपना फल गंगा जाने पर गंगा दास बनना, यमुना जाने पर जमुनादास बनना जहां चाह वहां रहे3. कामायनी के तीसरे सर्ग का क्या नाम है? आशा श्रद्धा काम चिंता4. अंबर – का अनेकार्थी शब्द नहीं है? अमर आकाश वस्त्र पट5. कामायनी में इड़ा पात्र किसका प्रतीक है? ईर्ष्या का बुद्धि का सृष्टि का बल का6. कामायनी के अंतिम सर्ग का क्या नाम है? चिंता आनन्द लज्जा आशा7. मान न मान मैं तेरा मेहमान मुहावरे का अर्थ होगा- मेहमान की सम्मान को ठेस जबरदस्ती गले पड़ना मेहमान नवाजी न करना सम्मान न होने पर भी मेहमानी जाना8. निम्न में से कन्हैया लल मिश्र प्रभाकर द्वारा रचित रचना है? उसने कहा था पूस की एक रात दीप जले शंख बजे तुमने कहा था9. भावुक: -का सही संधि विच्छेद होगा?? धौ+ उक: भौ + अक: भौ+ उक: भाऊ+ क:10. आकाश तक पहुंचने वाली इमारत- वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा? अंबर धावी गगनचुंबी आकाश चारी गगन स्पर्शी Loading …Question 1 of 10