Hindi gadya sahitya ka itihas UP Board Class 10th

   हिंदी गद्य साहित्य का इतिहास /Hindi gadya sahitya ka Itihaas 

Hindi gadya sahitya ka itihas UP Board Class 10th- UP Board Class 10 Hindi गद्य-साहित्य के विकास पर आधारित अति अलघु उत्तरीय प्रश्न.

WAtch Video Lecture Now   

 अति लघु उत्तरीय प्रश्न

1. ‘ भाषा योगवाशिष्ठ ‘ के लेखक का नाम लिखिए ।

उत्तर : ‘ भाषा योगवाशिष्ठ ‘ के लेखक का नाम रामप्रसाद निरंजनी है ।

2. भारतेन्दु युग के एक / दो लेखकों के नाम लिखिए । उत्तर : भारतेन्दु युग के दो लेखकों के नाम हैं ( 1 ) बालकृष्ण भट्ट , ( 2 ) प्रतापनारायण मिश्रा

3. ” उसने कहा था किस विधा की रचना है ?
उत्तर : ‘ उसने कहा था ‘ कहानी विधा की रचना है ।

4. गद्य – साहित्य का विविध रूपों में विकास किस काल हुआ ? ( 2016 )
उत्तर : गद्य – साहित्य का विविध रूपों में विकास आधुनिककाल में हुआ ।

5. द्विवेदी युग के दो कहानीकारों के नाम लिखिए । अथवा किसी एक कहानीकार का नाम लिखिए । ( 2017 )
उत्तर : द्विवेदी युग के दो कहानीकार हैं ( 1 ) मुंशी प्रेमचन्द , ( 2 ) जयशंकरप्रसाद ।

प्रश्न 6. द्विवेदी युग के किन्हीं दो महत्त्वपूर्ण निबन्धकारों ( लेखकों ) के नाम लिखिए । ( 2008 , 09 )
उत्तर : द्विवेदी युग के दो महत्त्वपूर्ण निबन्धकार हैं ( 1 ) बालमुकुन्द गुप्त , ( 2 ) सरदार पूर्णसिंह ।

प्रश्न 7. शुक्ल युग के दो प्रमुख गद्य- -लेखकों ( गद्यकारों / साहित्यकारों ) के नाम लिखिए । ( 2010 ) अथवा शुक्ल युग के दो प्रमुख लेखकों अथवा निबन्धकारों के नाम लिखिए । ( 2009 , 15 ) अथवाकिसी एक निबन्ध लेखक का नाम लिखिए । ( 2017 )

उत्तर : शुक्ल युग के प्रमुख गद्यकार हैं – आचार्य रामचन्द्र शुक्ल , जयशंकरप्रसाद , मुंशी प्रेमचन्द , राय कृष्णदास , शान्तिप्रिय द्विवेदी , माखनलाल चतुर्वेदी आदि ।

प्रश्न 10. शुक्ल युग के सशक्त आलोचक एवं निबन्धकार का नाम लिखिए । ( 2012 )
उत्तर : शुक्ल युग के सशक्त आलोचक एवं निबन्धकार का नाम आचार्य रामचन्द्र शुक्ल है ।

प्रश्न 11. ‘ गांधीजी की देन ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( 2016 )
उत्तर : ‘ गांधीजी की देन ‘ के लेखक डॉ ० राजेन्द्रप्रसाद हैं ।

प्रश्न 12. ‘ चन्द्रकान्ता सन्तति ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( 2012 )
उत्तर : ‘ चन्द्रकान्ता सन्तति ‘ के लेखक का नाम देवकीनन्दन खत्री है ।

प्रश्न 13. शुक्ल युग के एक / दो प्रसिद्ध कहानी लेखकों के नाम लिखिए । ( 2009 , 13 )
अथवा शुक्ल युग के दो प्रमुख कहानीकारों एवं उनमें से प्रत्येक की एक – एक कहानी का नामोल्लेख कीजिए । अथवा हिन्दी के दो प्रसिद्ध कहानी – लेखकों के नाम लिखिए । ( 2007 )
अथवा किसी एक प्रसिद्ध कहानी – लेखक का नाम लिखिए । ( ( 2015 )
अथवा ‘ प्रायश्चित्त ‘ के लेखक का नामोल्लेख कीजिए । ( 2017 ) अथवा मुंशी प्रेमचन्द की किसी एक प्रसिद्ध कहानी का नाम लिखिए । ( 2011 )
उत्तर : शुक्ल युग के दो प्रमुख कहानीकार और उनकी कहानियों के नाम है ( 1 ) प्रेमचन्द – पूस की रात , मन्त्र , पंच परमेश्वर , प्रायश्चित्त आदि । ( 2 ) जयशंकरप्रसाद – आँधी , इन्द्रजाल , ममता आदि ।

प्रश्न 14. किसी एक महिला कहानीकार का नाम लिखिए । ( 2020 MC )
उत्तर : मन्नू भण्डारी हिन्दी की प्रसिद्ध महिला कहानीकार हैं ।

प्रश्न 15. छायावादी युग के दो साहित्यकारों के नाम लिखिए । अथवा छायावाद के चार स्तम्भ किन्हें कहा जाता है ? ( 2008 )
उत्तर : जयशंकरप्रसाद , सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘ निराला ‘ , सुमित्रानन्दन पन्त और महादेवी वर्मा को छायावाद के चार स्तम्भ कहा जाता है ।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न-2

प्रश्न 16. शुक्लोत्तर युग की समय – सीमा लिखिए । ( ( 2012 , 13 )
उत्तर : शुक्लोत्तर युग की समय – सीमा 1938 ई ० से 1947 ई ० तक है ।

प्रश्न 17. शुक्ल युग के दो विचारात्मक निबन्धकारों के नाम लिखिए ।
अथवा हिन्दी के दो प्रसिद्ध विचारात्मक निबन्ध – लेखकों के नाम लिखिए । ( ( 2007 )
अथवा हिन्दी के दो प्रसिद्ध ( श्रेष्ठ ) निबन्धकारों का उल्लेख कीजिए । ( ( 2009 )
उत्तर : शुक्ल युग के दो प्रमुख विचारात्मक निबन्धकार हैं ( 1 ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल , ( 2 ) बाबू गुलाबराय ।

प्रश्न 18. ‘ त्याग – पत्र ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( 2016 )
उत्तर – ‘ त्यागपत्र ‘ के रचनाकार का नाम जैनेन्द्र कुमार है ।

प्रश्न 19. अर्द्धनारीश्वर ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2014 , 18 )

उत्तर : ‘ अर्द्धनारीश्वर ‘ रामधारीसिंह ‘ दिनकर ‘ की निबन्ध विधा पर आधारित रचना है ।

प्रश्न 20. डॉ ० भगवतशरण उपाध्याय की किसी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2013 )

उत्तर : डॉ ० भगवतशरण उपाध्याय की एक प्रसिद्ध रचना का नाम है ‘ इतिहास के पन्नों पर ।

प्रश्न 21. ‘ ठलुआ क्लब ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( 2020 MA )

उत्तर : ‘ ठलुआ क्लब ‘ निबन्ध – संग्रह के लेखक गुलाबराय हैं ।

प्रश्न 22.  ‘ वट पीपल ‘ के रचयिता का नामोल्लेख कीजिए । ( 2020 MA )

उत्तर : ‘ वट पीपल ‘ के रचयिता का नाम रामधारीसिंह ‘ दिनकर ‘ है ।

प्रश्न 23. ‘ रेशमी टाई ‘ किस विधा पर आधारित रचना है ? ( 2020 MD , ME )

उत्तर : रेशमी टाई ‘ एकांकी विधा पर आधारित रामकुमार वर्मा की रचना है ।

प्रश्न 24. शुक्ल युग के सबसे प्रसिद्ध उपन्यास लेखक और उसके प्रमुख उपन्यासों के नाम लिखिए ।
अथवा प्रेमचन्द के दो प्रसिद्ध उपन्यासों के नाम लिखिए । ( 2007 , 08 , 10 )
अथवा ‘ गबन ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( 2011 )
अथवा सेवा – सदन ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( 2011 )
उत्तर : शुक्ल युग के सबसे प्रसिद्ध उपन्यास लेखक मुंशी प्रेमचन्द हैं । उनके प्रमुख उपन्यास ‘ गोदान ‘ , ‘ गबन ‘ , ‘ सेवा सदन ‘ और ‘ निर्मला ‘ हैं ।

प्रश्न 25. शुक्ल युग के दो प्रमुख उपन्यासकारों के नाम लिखिए । ( 2007 )
अथवा किसी एक प्रसिद्ध उपन्यासकार का नाम लिखिए । ( 2014 , 18 )
अथवा हिन्दी के दो प्रसिद्ध उपन्यासकारों के नाम लिखिए । ( 2019 )
अथवा उपन्यास विधा के किसी एक लेखक का नाम लिखिए । ( 2020 ME )
उत्तर : शुक्ल युग के दो प्रमुख उपन्यासकार हैं ( 1 ) मुंशी प्रेमचन्द , ( 2 ) आचार्य चतुरसेन शास्त्री ।

प्रश्न 26. हजारीप्रसाद द्विवेदीकृत एक उपन्यास का नाम लिखिए । ( 2016 )
उत्तर : ‘ अनामदास का पोथा ‘ हजारीप्रसाद द्विवेदीकृत एक प्रसिद्ध उपन्यास है ।

प्रश्न 27. ‘ बाणभट्ट की आत्मकथा ‘ उपन्यास के लेखक का नामोल्लेख कीजिए । ( 2013 , 17 , 19 )
अथवा बाणभट्ट की आत्मकथा ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2019 ) )
उत्तर : ‘ बाणभट्ट की आत्मकथा ‘ उपन्यास के लेखक का नाम हजारीप्रसाद द्विवेदी है ।

प्रश्न 28. ‘ भूले – बिसरे चित्र ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( ( 2020 MD )
उत्तर : ‘ भूले – बिसरे चित्र ‘ उपन्यास के रचनाकार का नाम भगवतीचरण वर्मा है ।

प्रश्न 29. ‘ जहाज का पंछी ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( 2020 MF )
उत्तर : ‘ जहाज का पंछी ‘ के लेखक का नाम इलाचन्द्र जोशी है ।

प्रश्न 30. शुक्ल युग के दो नाटककारों के नाम लिखिए । – ( 2008 )
अथवा प्रसाद युग के किसी एक नाटककार का नाम लिखिए । ( 2012 ) )

उत्तर : शुक्ल युग अथवा छायावादी युग के दो नाटककारों के नाम हैं ( 1 ) जयशंकरप्रसाद , ( 2 ) हरिकृष्ण ‘ प्रेमी ‘ ।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न-3

प्रश्न 31 . जयशंकरप्रसाद के नाटकों के नाम लिखिए । अथवा जयशंकरप्रसाद के किन्हीं एक / दो प्रमुख नाटकों के नाम लिखिए । ( 2009 , 12 , 14 )
अथवा ‘ अजातशत्रु ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2019 )

उत्तर : जयशंकरप्रसाद के नाटकों के नाम राज्यश्री , अजातशत्रु , चन्द्रगुप्त , स्कन्दगुप्त , ध्रुवस्वामिनी , जनमेजय का नागयज्ञ , एक घूँट , कल्याणी – परिणय , करुणालय , कामना आदि हैं ।

प्रश्न 32. जयशंकरप्रसाद के किसी एक उपन्यास का नाम लिखिए । ( 2007 )
अथवा जयशंकरप्रसाद की किसी एक कृति का नाम लिखिए । ( 2011 )

उत्तर : जयशंकरप्रसाद का एक प्रसिद्ध उपन्यास है – ‘ तितली ‘ ।

प्रश्न 33.’कंकाल ‘ किस विधा की रचना है ? ( ( 2018 )
उत्तर : ‘ कंकाल ‘ उपन्यास विधा की रचना है ।

प्रश्न 34. शुक्लोत्तर युग के किन्हीं दो निबन्धकारों का नामोल्लेख कीजिए ।
अथवा शुक्लोत्तर युग के किसी एक लेखक का नाम लिखिए । ( 2012 , 20 MF )

उत्तर : शुक्लोत्तर युग के दो प्रमुख लेखक / निबन्धकार हैं ( 1 ) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी , ( 2 ) डॉ ० नगेन्द्र ।

प्रश्न 35. जयशंकरप्रसाद के परवर्ती नाटककारों में से किन्हीं दो का नामोल्लेख कीजिए । ( 2008 )
अथवा अन्धा युग ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( ( 2011 )
अथवा ‘ लहरों के राजहंस ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( ( 2011 )

उत्तर : प्रसादोत्तरकाल अथवा शुक्लोत्तर युग के चार नाटककारों तथा उनके एक – एक नाटक का नाम निम्न प्रकार है- ( 1 ) धर्मवीर भारती ( 2 ) लक्ष्मीनारायण मिश्र सिन्दूर की होली । ( 3 ) विष्णु प्रभाकर टूटते परिवेश । ( 4 ) मोहन राकेश लहरों के राजहंस ।

प्रश्न 36. शुक्लोत्तर युग के किन्हीं एक / दो प्रमुख आलोचकों / समालोचकों के नाम लिखिए । ( 2007 , 14

अथवा किसी एक प्रसिद्ध आलोचक का नाम लिखिए । ( 2014 )

उत्तर : शुक्लोत्तर युग के दो प्रमुख आलोचक / समालोचक हैं ( 1 ) डॉ ० रामविलास शर्मा , ( 2 ) डॉ ० नगेन्द्र ।

प्रश्न 37. शुक्ल युग की एक / दो प्रमुख पत्रिकाओं के नाम लिखिए । ( 2011 , 20 MG )

उत्तर : शुक्ल युग की दो प्रमुख पत्रिकाओं के नाम हैं— ( 1 ) हंस , ( 2 ) साहित्य सन्देश ।

प्रश्न 38. अज्ञेय की किसी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2012 )

अथवा ‘ शेखर : एक जीवनी ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( 2013 )

अथवा ‘ शेखर : एक जीवनी ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2019 )

उत्तर : ‘ शेखर : एक जीवनी ‘ अज्ञेय की प्रसिद्ध उपन्यास रचना है ।

प्रश्न 39. उदयशंकर भट्ट किस गद्य – विधा के प्रमुख लेखक हैं ? ( 2012 )

उत्तर : उदयशंकर भट्ट एकांकी विधा के प्रमुख लेखक हैं । प्रश्न

40. ‘ मेरी लद्दाख यात्रा ‘ किस विधा पर आधारित रचना है ? ( 2014 )

अथवा लद्दाख की यात्रा ‘ किस विधा पर आधारित रचना है ? ( 2016 )

उत्तर : ‘ मेरी लद्दाख यात्रा ‘ यात्रावृत्तान्त विधा पर आधारित रचना है ।

प्रश्न 41. ‘किन्नर देश में रचना किस विधा पर आधारित है ? ( 2016 )

अथवा ‘ किन्नर देश में कृति के लेखक का नाम लिखिए । ( 2016 , 17 )

उत्तर : ‘ किन्नर देश में राहुल सांकृत्यायन द्वारा रचित यात्रावृत्तान्त विधा पर आधारित रचना है ।

प्रश्न 42. ‘ मेरी तिब्बत यात्रा ‘ कृति के लेखक कौन हैं ? ( 2015 )

अथवा राहुल सांकृत्यायन की एक रचना का नाम लिखिए । ( 2012 , 15 )

उत्तर : ‘ मेरी तिब्बत यात्रा ‘ कृति के लेखक राहुल सांकृत्यायन हैं ।

प्रश्न 43. हिमालय प्रवास’कृति किस विधा पर आधारित रचना है ? ( ( 2015 )

उत्तर : ‘ हिमालय प्रवास ‘ यात्रावृत्तान्त विधा पर आधारित रचना है ।

प्रश्न 44. किसी एक ‘ डायरी ‘ लेखक का नाम लिखिए । ( 2015 , 17 )

उत्तर : धीरेन्द्र वर्मा प्रसिद्ध ‘ डायरी ‘ लेखक हैं ।

प्रश्न 45.’त्रिवेणी ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2015 )

उत्तर : ‘ त्रिवेणी ‘ आलोचना विधा की रचना है ।

प्रश्न 43. ‘ दैनिकी ‘ की विधा क्या है ? ( ( 2015 )

उत्तर : ‘ दैनिकी ‘ की विधा डायरी है ।

 

अति लघु उत्तरीय प्रश्न-4

प्रश्न 44. शुक्लोत्तर युग के दो प्रमुख जीवनी – लेखकों एवं उनकी कृतियों का उल्लेख कीजिए ।

अथवा ‘ कलम का सिपाही ‘ के लेखक ( रचनाकार ) का नाम लिखिए । ( 2016 , 18 )

अथवा किसी एक जीवनी – लेखक का नाम लिखिए । ( 2013 , 15 , 16 , 19 )

उत्तर : जीवनी साहित्य को समृद्ध बनानेवाले दो प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी कृतियाँ हैं ( 1 ) अमृतराय कलम का सिपाही ।( 2 ) डॉ ० रामविलास शर्मा निराला की साहित्य – साधना ।

प्रश्न 45. ‘ कलम का सिपाही ‘ किस साहित्यकार की जीवनी है ? ( 2012 , 16 )

अथवा ‘ कलम का सिपाही ‘ किस विधा की कृति  है ? ( 2015 , 16 , 18 , 19 )

उत्तर : ‘ कलम का माही ‘ मुंशी प्रेमचन्द की जीवनी है । यह रचना जीवनी विधा पर आधारित है ।

प्रश्न 46 ‘ प्रेमचन्द घर में किस विधा की रचना है ? 2016

उत्तर : ‘ प्रेमचन्द घर में जीवनी विधा की रचना है ।

प्रश्न 47. हिन्दी के प्रमुख आत्मकथा लेखकों के नाम बताइए ।

अथवा हिन्दी के किन्हीं दो प्रमुख आत्मकथा लेखकों के नाम लिखिए । ( 2007 , 10 , 13 , 20 ME )

उत्तर : महात्मा गांधी , जवाहरलाल नेहरू , डॉ ० राजेन्द्रप्रसाद , डॉ ० हरिवंशराय बच्चन , पाण्डेय बेचन शर्मा ‘ उग्र ‘ , राहुल सांकृत्यायन , सुमित्रानन्दन पन्त आदि हिन्दी के प्रमुख आत्मकथा लेखक हैं ।

प्रश्न 48. डॉ ० राजेन्द्रप्रसाद की किसी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2015 )

उत्तर : डॉ ० राजेन्द्रप्रसाद की एक रचना का नाम ‘ मेरी आत्मकथा ‘ है ।

प्रश्न 49. ‘ मेरी असफलताएँ ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2018 )

उत्तर : ‘ मेरी असफलताएँ ‘ आत्मकथा विधा की रचना है ।

प्रश्न 50. रेखाचित्र अथवा संस्मरण में से किसी एक विधा के एक प्रसिद्ध लेखक और उसकी एक कृति का भी नामोल्लेख कीजिए । ( 2010 )

अथवा रेखाचित्र साहित्य के किसी एक लेखक का नाम लिखिए । ( 2011 , 13 , 15 )

अथवा माटी की मूरतें ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2019 )

अथवा किसी एक संस्मरण लेखक का नाम लिखिए । ( 2011 , 13 , 17 , 18 , 19 )

उत्तर : रेखाचित्र एवं संस्मरण के लिए प्रसिद्ध रचनाकार और उनकी रचना क्रमशः रामवृक्ष बेनीपुरी — ‘ माटी की मूरतें ‘( रेखाचित्र ) एवं कन्हैयालाल मिश्र ‘ प्रभाकर ‘ – ‘ दीप जले , शंख बजे ‘ हैं ।

प्रश्न 51. किसी एक नाटककार का नाम लिखिए ।
( 2016 , 18 )
उत्तर – जयशंकरप्रसाद एक प्रसिद्ध नाटककार हैं ।

प्रश्न 52. शुक्लोत्तर युग के दो प्रमुख नाटककारों के नाम लिखिए । ( 2011 , 14 )

उत्तर : शुक्लोत्तर युग के दो प्रमुख नाटककार हैं ( 1 ) उपेन्द्रनाथ ‘ अश्क ‘ , ( 2 ) विष्णु प्रभाकर ।

प्रश्न 53. वर्तमान युग के दो प्रमुख नाटककारों के नाम लिखिए । ( 2010 )

उत्तर : लक्ष्मीनारायण लाल एवं सर्वेश्वरदयाल सक्सेना वर्तमान युग के दो प्रमुख नाटककार हैं ।

प्रश्न 54. किसी एक एकांकी के लेखक ( एकांकीकार ) का नामोल्लेख कीजिए । ( 2014 , 19 )

अथवा एकांकी विधा के किसी एक लेखक का नाम लिखिए । ( 2019 )

अथवा डॉ ० रामकुमार वर्मा के प्रसिद्ध एकांकी का नाम लिखिए । ( 2014 )

अथवा डॉ ० रामकुमार वर्मा की एक रचना का नाम लिखिए । ( 2018 )

अथवा किसी एक प्रमुख एकांकीकार का नाम लिखिए । ( 2016 , 17 )

अथवा ‘ दीपदान ‘ एकांकी के लेखक का नाम लिखिए । ( 2015 , 17 , 20 MG )

उत्तर : डॉ ० रामकुमार वर्मा हिन्दी एकांकी के प्रमुख लेखक हैं । ‘ दीपदान ‘ इनका प्रसिद्ध एकांकी है ।

प्रश्न 55. प्रगतिवादी युग के किन्हीं दो प्रमुख लेखकों के नाम लिखिए । ( 2007 )

उत्तर : प्रगतिवादी युग के दो प्रमुख लेखक निम्नलिखित हैं ( 1 ) डॉ ० रामविलास शर्मा , ( 2 ) शिवदान सिंह चौहान ।

प्रश्न 56. प्रेमचन्द के बाद के तीन उपन्यासकारों के नाम लिखिए ।

अथवा प्रेमचन्दोत्तरकाल के उपन्यासकारों में से किन्हीं दो के नाम लिखिए । ( 2009 )

उत्तर – प्रेमचन्द के बाद के तीन प्रमुख उपन्यासकार हैं- ( 1 ) जैनेन्द्र कुमार , ( 2 ) इलाचन्द्र जोशी , ( 3 ) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘ अज्ञेय ‘ ।

प्रश्न 57. शुक्लोत्तर युग के दो उपन्यासकारों के नाम लिखिए तथा उनके एक – एक उपन्यास का उल्लेख कीजिए । ( 2010 )

उत्तर : शुक्लोत्तर युग के दो प्रमुख उपन्यासकार व उनका एक – एक उपन्यास है— ( 1 ) इलाचन्द्र जोशी – लज्जा । ( 2 ) राजेन्द्र यादव – सारा आकाश ।

प्रश्न 58. यशपाल की किसी एक रचना का नाम लिखिए । ( 2016 )

उत्तर : यशपाल की एक रचना का नाम ‘ झूठा – सच ‘ है ।

प्रश्न 59 .हिन्दी गद्य की किन्हीं दो / चार विधाओं का उल्लेख कीजिए । ( 2008 , 09 , 10 )

उत्तर : गद्य की विभिन्न आधुनिक विधाओं में से चार हैं ( 1 ) आत्मकथा , ( 2 ) रेखाचित्र , ( 3 ) जीवनी , ( 4 ) रिपोर्ताज ।

प्रश्न 60. ‘ जंजीरें और दीवारें ‘ किस विधा पर आधारित रचना है ? ( 2018 )

उत्तर : ‘ जंजीरें और दीवारें ‘ संस्मरण विधा पर आधारित रचना है ।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न-6

प्रश्न 61. ‘ यात्रा के पन्ने ‘ किस विधा पर आधारित रचना है ? ( 2020 MA )

उत्तर : ‘ यात्रा के पन्ने ‘ राहुल सांकृत्यायन की यात्रा वृत्तान्त पर आधारित रचना है .

प्रश्न 62. रिपोर्ताज साहित्य विधा के किन्हीं दो लेखकों के नाम लिखिए । ( 2020 MB )

उत्तर : रिपोर्ताज साहित्य विधा के दो लेखक हैं- क ) कन्हैयालाल मिश्र ‘ प्रभाकर ‘ , ( ख ) रांगेय राघव ।

प्रश्न 63. यात्रा – साहित्य और रिपोर्ताज विधाओं के एक – एक लेखक का नामोल्लेख कीजिए ।

अथवा किसी एक यात्रावृत्तान्त ( यात्रावृत्त ) लेखक का नाम लिखिए । ( 2012 , 19 )

अथवा किसी एक रिपोर्ताज लेखक का नाम लिखिए । ( 2012 , 14 , 18 )
अथवा रिपोर्ताज विधा के किसी एक लेखक का नाम लिखिए । ( 2018 )

उत्तर : ( 1 ) यात्रा – साहित्य राहुल सांकृत्यायन ।
( 2 ) रिपोर्ताज कन्हैयालाल मिश्र ‘ प्रभाकर ‘ ।

प्रश्न 64. ‘ दक्षिण भारत की एक झलक ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2018 )

उत्तर : ‘ दक्षिण भारत की एक झलक ‘ यात्रावृत्त विधा की रचना है ।

प्रश्न 65. ‘ क्या भूलूँ क्या याद करूँ ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2012 , 14 , 17 , 18 , 20 MG )

उत्तर : ‘ क्या भूलूँ क्या याद करूँ ‘ आत्मकथा विधा की रचना है ।

प्रश्न 66. ‘ क्या भूलूँ क्या याद करूँ ‘ के रचनाकार / लेखक का नाम लिखिए । ( 2013 , 14 )

अथवा ‘ क्या भूलूँ क्या याद करूँ ‘ किस साहित्यकार की आत्मकथा है ? ( 2017 )

उत्तर : ‘ क्या भूलूँ क्या याद करूँ ‘ के रचनाकार का नाम हरिवंशराय बच्चन है । यह हरिवंशराय बच्चन की आत्मकथा है ।

प्रश्न 67. ‘ नीड़ का निर्माण फिर ‘ किस विधा पर आधारित रचना है ? ( 2013 , 20 MB )

उत्तर : ‘ नीड़ का निर्माण फिर ‘ हरिवंशराय बच्चन की आत्मकथा विधा की रचना है ।

प्रश्न 68. नामवर सिंह किस विधा के प्रमुख लेखक हैं ? ( 2012 ) उत्तर : नामवर सिंह आलोचना विधा के प्रमुख लेखक हैं ।

प्रश्न 69. विषय एवं शैली के अनुसार निबन्ध के किन्हीं दो भेदों का नामोल्लेख कीजिए । ( 2005 , 07 )

उत्तर : ( 1 ) विचारात्मक निबन्ध , ( 2 ) भावात्मक निबन्ध ।

प्रश्न 70. निम्नलिखित कृतियाँ किस विधा से सम्बन्धित हैं – ( 1 ) आवारा मसीहा , ( 2 ) लहरों के राजहंस । अथवा ‘ आवारा मसीहा ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2013 , 15 )

उत्तर : ( 1 ) आवारा मसीहा – जीवनी , ( 2 ) लहरों के राजहंस – नाटक ।

प्रश्न 71. आधुनिक हिन्दी – साहित्य के दो प्रमुख आलोचकों के नाम लिखिए । ( ( 2012 )

अथवा डॉ ० नगेन्द्र किस गद्य विधा के लेखक हैं ?

अथवा समालोचना विधा के किसी एक लेखक का नाम लिखिए । ( 2019 )
उत्तर : आधुनिक युग के दो प्रमुख आलोचकों के नाम हैं ( 1 ) डॉ ० रामकुमार वर्मा , ( 2 ) डॉ ० नगेन्द्र ।

प्रश्न 72. सेठ गोविन्ददास किस विधा के प्रमुख लेखक हैं ?

उत्तर : सेठ गोविन्ददास एकांकी विधा के प्रमुख लेखक हैं ।

प्रश्न 73. राहुल सांकृत्यायन की एक रचना का नाम लिखिए । ( 2011 )

उत्तर : राहुल सांकृत्यायन की एक रचना है — ‘ रूस में पच्चीस मास ‘ ।

प्रश्न 74. हिन्दी के एक / दो संस्मरण लेखकों के नाम लिखिए । ( 2014 , 15 , 18 )

अथवा किसी एक संस्मरण – लेखक का नाम लिखिए । ( 2016 )

अथवा संस्मरण – विधा के किसी एक लेखक का नाम लिखिए । ( 2019 )

उत्तर : हिन्दी के दो प्रसिद्ध संस्मरण लेखक हैं ( 1 ) बनारसीदास चतुर्वेदी , ( 2 ) पद्मसिंह शर्मा ।

प्रश्न 75. महादेवी वर्मा की किसी एक रेखाचित्र विधा की रचना का नाम लिखिए । ( 2015 )

अथवा अतीत के चलचित्र ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( 2018 )

उत्तर : महादेवी वर्मा की रेखाचित्र विधा की एक रचना का नाम है ‘ अतीत के चलचित्र .

प्रश्न 76. निम्नलिखित गद्य विधाओं में से किसी एक विधा के प्रसिद्ध लेखक का नाम लिखकर उसकी कृति का उल्लेख कीजिए –

( 1 ) गद्यगीत , ( 2 ) जीवनी , ( 3 ) आत्मकथा ।
अथवा किसी एक गद्यगीत लेखक का नाम लिखिए।

उत्तर : ( 1 ) गद्यगीत – राय कृष्णदास ( साधना ) ।

( 2 ) जीवनी – अमृतराय ( कलम का सिपाही ) ।

( 3 ) आत्मकथा – गुलाबराय ( मेरी असफलताएँ ) ।

प्रश्न 77. हिन्दी गद्य की विभिन्न विधाओं का उल्लेख करते हुए प्रत्येक विधा से सम्बन्धित लेखक तथा उनकी एक – एक रचना का नाम भी लिखिए ।

 उत्तर- विभिन्न गद्य – विधाओं के प्रमुख लेखक एवं उनकी रचनाएँ विधा का लेखक सम्बद्ध रचनाएँ नाम –

रेखाचित्र

( 1 ) रामवृक्ष बेनीपुरी – माटी की मूरतें

( 2 ) महादेवी वर्मा -अतीत के चलचित्र

आत्मकथा

( 1 ) गुलाबराय -मेरी असफलताएँ

( 2 ) यशपाल – सिंहावलोकन

संस्मरण

( 1 ) महादेवी वर्मा- पथ के साथी
( 2 ) रामवृक्ष बेनीपुरी -जंजीरें और दीवारें

जीवनी

( 1 ) अमृतराय -कलम का सिपाही

( 2 ) विष्णु प्रभाकर आवारा मसीहा

निबन्ध

( 1 ) रामचन्द्र शुक्ल -चिन्तामणि

( 2 ) हजारीप्रसाद द्विवेदी -अशोक के फ़ूल

रेडियो नाटक

( 1 ) विष्णु प्रभाकर – सीमा रेखा
( 2 ) रामकुमार वर्मा- भारत का भाग्य

डायरी

( 1 ) धीरेन्द्र वर्मा -मेरी कॉलेज डायरी
( 2 ) मोहन राकेश – मोहन राकेश की डायरी

नाटक

( 1 ) जयशंकर प्रसाद- चन्द्रगुप्त
( 2 ) मोहन राकेश- लहरों के राजहंस

एकांकी

( 1 ) रामकुमार वर्मा -दीपदान
( 2 ) उदयशंकर भट्ट-

उपन्यास

( 1 ) प्रेमचन्द- गबन
( 2 ) वृन्दावनलाल वर्मा- मृगनयनी

यात्रा – साहित्य

( 1 ) राहुल सांकृत्यायन- घुमक्कड़शास्त्र
( 2 ) सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन ‘ अज्ञेय ‘ – अरे ! यायावर रहेगा याद रहेगा।

गद्य – गीत –

( 1 ) राय कृष्णदास – साधना
( 2 ) वियोगी हरि – तरंगिणी

कहानी

( 1 ) प्रेमचन्द – पंच परमेश्वर
( 2 ) जयशंकरप्रसाद -ममता

कविता

( 1 ) जयशंकरप्रसाद -कामायनी
( 2 ) मैथिलीशरण गुप्त -साकेत

रिपोर्ताज

( 1 ) रांगेय राघव – एक रिपोर्ट
( 2 ) धर्मवीर भारती -अकाल की एक छाया

भेटवार्ता

( 1 ) लक्ष्मीचन्द्र जैन – भगवान् महावीर : एक इण्टरव्यू
( 2 ) राजेन्द्र यादव- चेखव : एक इण्टरव्यू

 

प्रश्न 78. ‘ पथ के साथी ‘ किस विधा की रचना है ? ( 2017 , 19 )

उत्तर : ‘ पथ के साथी ‘ संस्मरण विधा की रचना है ।

प्रश्न 79. यात्रा – साहित्य की एक प्रमुख रचना का उल्लेख कीजिए । ( 2012 )

उत्तर : ‘ अरे ! यायावर रहेगा याद ‘ यात्रा – साहित्य की एक प्रमुख रचना है ।

प्रश्न 80. भुवनेश्वर ‘ गद्य की किस विधा – विशेष के लिए प्रसिद्ध हैं ? ( 2011 )

उत्तर : ‘ भुवनेश्वर ‘ गद्य की एकांकी विधा – विशेष के लिए प्रसिद्ध हैं ।

प्रश्न 81.  ‘ झलमला ‘ कहानी – संग्रह के लेखक का नाम लिखिए । (  2011 )

उत्तर : ‘ झलमला ‘ कहानी – संग्रह के लेखक का नाम पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी है ।

प्रश्न 82. ‘ गेहूँ और गुलाब ‘ निबन्ध के लेखक का नाम लिखिए । ( 2011 )

उत्तर : ‘ गेहूँ और गुलाब ‘ निबन्ध के लेखक का नाम रामवृक्ष बेनीपुरी है ।

प्रश्न 83. ‘ दक्षिण भारत की एक झलक ‘ के रचनाकार का नाम लिखिए । ( 2011 )

उत्तर : ‘ दक्षिण भारत की एक झलक ‘ के रचनाकार का नाम विनयमोहन शर्मा है ।

प्रश्न 84. ‘ मृगनयनी ‘ के लेखक का नाम लिखिए । ( ( 2011 , 13 )

उत्तर : ‘ मृगनयनी ‘ के लेखक का नाम वृन्दावनलाल वर्मा है ।

(पिछले वर्षों में आई हुई रचनाएं एवं उनके लेखक)

1. तीर्थ सलिल – पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
2. उजली आग- रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
3. ठूंठा आम- भगवतशरण उपाध्याय
4. हिमालय की पुकार – जयप्रकाश भारती
5. मकरन्द बिन्दु – पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
6. चतुर चंचला – गोपालराम गहमरी
7. राज्यश्री- जयशंकर प्रसाद
8. रसवन्ती- रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
9. जंगल के बीच -श्रीराम शर्मा
10. रूपक रहस्य- श्यामसुन्दर दास
11. ग्यारह वर्ष का समय – रामचन्द्र शुक्ल
12. कहनी – अनकहनी – धर्मवीर भारती
13. रेती के फूल -रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
14. कानन कुसुम – जयशंकर प्रसाद
15. दुनिया रंग – बिरंगी जयप्रकाश भारती
16. चलो चाँद पर चलें – जयप्रकाश भारती
17. तुम चन्दन हम पानी -( काव्य) रैदास (निबन्ध) विद्यानिवास मिश्र
18. प्रतिध्वनि- जयशंकर प्रसाद
19. अशोक के फूल -हजारीप्रसाद द्विवेदी
20. विचार वीथी- रामचन्द्र शुक्ल
21. एक घूँट- जयशंकर प्रसाद
22. वट पीपल – रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
23. उनका बचपन यूँ बीता – जयप्रकाश भारती
24. पंचपात्र- पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
25. दुनिया रंग – बिरंगी जयप्रकाश भारती
26. त्रिवेणी – पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी ( निबन्ध – संग्रह ) आचार्य रामचंद्र शुक्ल (आलोचना)
27. तितली – जयशंकर प्रसाद
28. सेवासदन – प्रेमचन्द
29. मैला आँचल- फणीश्वरनाथ ‘ रेणु ‘
30. चन्द्रगुप्त- जयशंकर प्रसाद
31. कलम का सिपाही – अमृतराय
32. इण्डिया इन कालिदास – भगवतशरण उपाध्याय
33. उजली आग – रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
34. तीर्थ सलिल – पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी ( निबन्ध – संग्रह )
35. बिखरे पन्ने -पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
36. रेती के फूल – रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
37. मन्दिर और भवन – भगवतशरण उपाध्याय
38. अथाह सागर – जयप्रकाश भारती
39. जनमेजय का नागयज्ञ- जयशंकर प्रसाद
40. अतीत के चलचित्र -महादेवी वर्मा
41. रसमीमांसा – रामचन्द्र शुक्ल
42. खून की छींटे- भगवतशरण उपाध्याय
43. लहरों के राजहंस – मोहन राकेश
44. नर से नारायण – गुलाबराय
45. भूतनाथ – नागार्जुन
46. साहित्यावलोकन – विनयमोहन शर्मा
47. बाणभट्ट की आत्मकथा- हजारीप्रसाद द्विवेदी
48. सूरज का सातवाँ घोड़ा- धर्मवीर भारती
49. आवारा मसीहा – विष्णु प्रभाकर
50. अनामदास का पोथा – आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
51. भोर का तारा – जगदीशचन्द्र माथुर
52. भाषा – विज्ञान- श्यामसुन्दर दास
53. पतितों के देश में – रामवृक्ष बेनीपुरी
54. मृगनयनी – वृन्दावनलाल वर्मा
55. हिमालय की पुकार – जयप्रकाश भारती
56. गेहूँ और गुलाब – रामवृक्ष बेनीपुरी
57. मेरी असफलताएँ – गुलाबराय
58. अर्द्धनारीश्वर- रामधारी सिंह ‘ दिनकर ‘
59. अजातशत्रु – जयशंकर प्रसाद
60. पैरों में पंख – बाँधकर रामवृक्ष बेनीपुरी

 

error: Content is protected !!