ऑनलाइन होगी निगरानी, ऐसे छात्र नहीं दे पाएंगे परीक्षा
Up Board exam 2022- New Update Today news- Here is Breaking News on UPMSP UP Bord Exam 2022. नोट- Up Board exam 2022- अधिक जानकारी के लिए UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर विजिट करते रहें|
प्रवेश पत्र पर फोटो न होने या धुंधला होने पर परीक्षा से होंगे वंचित–
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में यदि प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो नही है अथवा अति धुंधला है यानी चेहरा समझ में ही नहीं आ रहा है (ब्लर है) ऐसे में परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा आर्थात ऐसे विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। विद्यालयों के द्वारा बिना फोटो के प्रवेश पत्र पर दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल कराने के सपने को परिषद ने तोड़ दिया है। जिन परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र पर फोटो नहीं होगा तो वे परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
वहीं परीक्षा आवेदन पर धुंधले फोटो भी सत्यापित किए जा रहें। परिषद ने विद्यालयों को सुधार के लिए 28 फरवरी तक का मौका दिया है। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के पंजीकृत सभी परीक्षार्थियों के फोटो आवेदन में अपलोड न होने का मामला सामने आने के बाद परिषद के सचिव ने 28 फरवरी 2022 तक का अंतिम मौका दिया है, आज है अंतिम मौक़ा|
ऑनलाइन होगी निगरानी –
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 हेतु परीक्षा केंद्रों का निर्धारण और इस बार ऑनलाइन कक्ष-निरीक्षकों की ड्यूटी लगाईं जाएगी, कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने के लिए ऑनलाइन फीडिंग कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का काम भी कराया है। इन सीसीटीवी कैमरों को जिला स्तर पर बनने वाले कंट्रोल रूम जोड़ा जाएगा। प्रदेश स्तर पर लखनऊ में बनने वाले कंट्रोल रूम से भी जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी होगी। अब नक़ल पर नकेल कसी जायेगी| परिश्रमी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए बोर्ड द्वारा सराहनीय कदम उठाये जा रहे हैं|
ये भी पढ़ें –
95/100 से ज्यादा मार्क्स लाने के लिए तैयारी ऐसे करें-
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की हिंदी के क्रमबद्ध वीडियो लेक्चर्स की लिंक हर पाठ के सामने दी गयी है, जिसे क्लिक करके आप अपना मनपसंद टॉपिक पढ़ सकते हैं। आगे दी गयी लिंक-
Class 10th (Hindi)Full Course video lectureClass 12th( General Hindi ) Full Course video lecture
Class 12th( Sahityik Hindi ) Full Course video lecture
News Credit to- Amar Ujala Hindi News Paper