UP Board Exam 2024 : Admit Card पर होगा Time Table Big Update : बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रवेश पत्र पर ही मिलेगा टाइम टेबल (परीक्षा समय सारिणी)

UP Board Exam 2024 : Admit Card पर होगा Time Table Big Update : बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रवेश पत्र पर ही मिलेगा टाइम टेबल (परीक्षा समय सारिणी Admit card 2024 पर भी होगी)

Up Board Exam Time Table on Admit Card 2024 : अब यूपी बोर्ड परीक्षा 10th and 12th के स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर है। अब परीक्षा डेट और पाली को लेकर असमंजस की स्थिति नहीं होगी। क्योंकि  इस बार भी बोर्ड ने एक और नया प्रयोग करते हुए प्रवेश पत्र पर ही टाइम टेबल भी दे दिया है। Kay Admit Card Par Time Table hota hai? Kya Up Board ke Pravesh Patra par Board Scheme chhapi hoti hai? 

UP Board Exam 2024 : Admit Card पर होगा Time Table Big Update : बोर्ड परीक्षा 2024 में प्रवेश पत्र पर ही मिलेगा टाइम टेबल (परीक्षा समय सारिणी Admit card 2024 पर भी होगी )

 

केवल जितनी विषय छात्र ने चुनी होंगी बस उनकी ही तिथि छपेगी –

प्रवेश पत्र 2024 पर ही छात्रों के संबंधित विषय, विषय की तिथि समय व पाली के साथ अंकित होने से यूपी बोर्ड के हाइस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों को बड़ी सुविधा मिल रही है। छात्र प्रवेश पत्र पर टाइम टेबल 2024 साथ में पाकर जहां परीक्षा की तिथि को लेकर टेंशन फ्री  हो चले हैं, वहीं पहली बार बोर्ड के इस निर्णय को सराहना  भी कर रहे हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा २०२४  : गणित रटने की बजाए अभ्यास करें

विद्यार्थी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि गणित विषय में प्रश्नों के हल में प्रत्येक स्टेप पर अंक मिलते हैं। इसलिए प्रश्न हल करते समय स्टेप का ध्यान रखें। साथ ही अति लघुउत्तरीय, लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को क्रमवार हल करें।

 परीक्षा समाप्त होने से 15 मिनट पहले एक बार फिर से सभी प्रश्नों के हल को देख लें तथा साथ में यह भी देख लें कि कोई प्रश्न छूटा तो नहीं है। हड़बड़ी में प्रश्नपत्र न हल करें। ध्यान से पढ़ें, समझें और फिर उत्तर दें। जल्दबाजी में आप आता हुआ प्रश्न भी गलत कर सकते हैं। इसलिए धैर्य के साथ पेपर दें। गणित के सूत्र और नियमों को लिखकर याद करें।

किसी भी पेपर में प्रश्न कतई न छोड़ें

बताया कि पेपर में प्रश्न कतई न छोड़ें, कुछ न कुछ हल करें, स्टेप मार्किंग से नंबर मिलेंगे। किसी भी सवाल को रटे नहीं। प्रत्येक प्रश्न को हल करने से यह पता चलता है कि कहां गलती हो रही है और उनमें कैसे सुधार कर सकते हैं।तैयारी के लिए टॉपिक बांट लें, जिसमें कठिनाई आ रही है, उस पर फोकस करें। निजी प्रकाशकों के क्वेशन बैंक न पढ़ें। इनमें नया पैटर्न पूरी तरह से फॉलो नहीं है। उत्तर पुस्तिका में पेज के दाईं ओर लाइन खींचकर कैलकुलेशन करें। रैखिक प्रोग्राम के प्रश्न दिए गए ग्राफ पर ही हल करें। फॉर्मूला पर फोकस करें, इससे सवालों की मुश्किलें आसान होंगी।

परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र नही ले गए तो क्या होगा?

यूपी बोर्ड 12वीं प्रवेश पत्र 2024 एक अनिवार्य दस्तावेज है, जिसे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अगर किसी का प्रवेश पता खो जाता है तो वह तुरंत अपने कॉलेज के प्रिन्सिपल से सम्पर्क करे. अधिकतर यह देखने में आया है की प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है या केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर आधारित हो सकता है.

प्रवेश पत्र खो जाने पर क्या करें उपाय? 

प्रवेश पत्र खोना एक गंभीर समस्या है इससे निबटने के लिए छात्रों को चाहिए की वे प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी करा के पहले ही रख लें और ऎसी स्थिति आने पर डुप्लीकेट प्रवेश पत्र ही प्रधानाचार्य से प्रमाणित करवा कर परीक्षा में बैठ सकते हैं. बाक़ी केंद्र व्यवस्थापक की मंशा पर व बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित होती है. इसलिए सावधानी से प्रवेश पत्र रखें खोएं न. खोने की स्थिति में आप एग्जाम से वंचित भी किये जा सकते हैं.

10 अंको का होगा रोल नंबर

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए अनुक्रमांक बोर्ड ने जारी कर दिए हैं अनुक्रमांक की लिस्ट विद्यालयों में पहुंच चुकी है पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अनुक्रमांक 10 अंकों का होगा कक्षा दसवीं एवं 12वीं दोनों विद्यार्थियों के अनुक्रमांक उदाहरण के तौर पर  इस प्रकार देख सकते हैं- 

10th Roll Number Example – 1243219785

12th Roll Number Example – 2243589832

ये भी देखें – 

ये भी देखें – 

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
UP Board All Model Papers Download Click Here
UPMSP Syllabus Click Here
My YouTube Channel Link Click Here
Telegram Channel-1 For Board Updates Click Here
Telegram Channel-2 For Live Classes Click Here

UP Board Exam 2024, 22 February 12th Hindi Paper -Important Jivan Parichay 2024, यही आएंगे 100% पक्का, Hindi साहित्यिक परिचय, फरवरी Board

 

यूपी बोर्ड कॉपी में 10 अंकों का रोल नंबर ऐसे भरना || board exam me 10 anko ka roll kaise likhe 2024

Board Pariksha Ki Copy me Roll Number Kaise Bhare? Board Pariksha Ki Copy me anukramank anyone me shabdon me kaise likhe? upmsp board Roll number Kaise likhe? बोर्ड की परीक्षा कॉपी का पहला पेज कैसे भरें रोल नंबर अंकों में शब्दों में कैसे लिखें यूपी बोर्ड एग्जाम कॉपी का फर्स्ट पेज परीक्षा की कॉपी कैसे भरें नाम रोल नंबर कोड बारकोड पेपर कोड कॉपी कोड स्कूल कोड कैसे भरें

About This Post 
Exam Name UP Board Exam 2024
Application Mode By Schools 
Exam Mode Offline Mode
State UP (उत्तर प्रदेश )
Exam Board UPMSP
By Vedio Lecture  वीडियो के माध्यम से समझें
पाठ्यक्रम लेक्चर्स  सभी वीडियो लेक्चर्स (फ्री)
Medium  Hindi & English Both (Choosen By Students)
error: Content is protected !!