UPSSSC LEKHPAL SYLLABUS 2022 |लेखपाल पाठ्यक्रम 2022 | up lekhpal new syllabus released by UPSSSC

UPSSSC LEKHPAL SYLLABUS 2022 |लेखपाल पाठ्यक्रम 2022

up lekhpal new syllabus released by UPSSSC

UPSSSC LEKHPAL SYLLABUS 2022 |लेखपाल पाठ्यक्रम 2022 | up lekhpal new syllabus released by UPSSSC- UP Lekhpal Syllabus 2022, New Exam Pattern and Syllabus (Hindi) 2022 and UP Lekhpal Syllabus 2022 Overview. for more detail visit official site upsssc.gov.in.

UPSSSC LEKHPAL SYLLABUS 2022 |लेखपाल पाठ्यक्रम 2022 | up lekhpal new syllabus released by UPSSSC

Exam Name Rajaswa lekhpal | UP Lekhpal |उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल
Application ModeOnline Application
Exam ModeOffline Mode
State UP (उत्तर प्रदेश )
Exam Board UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission)
By Vedio Lecture वीडियो के माध्यम से समझें
पाठ्यक्रम लेक्चर्स  सभी वीडियो लेक्चर्स (फ्री)


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग

पिकप भवन , तृतीय तल , गोमती नगर , लखनऊ

संख्या 164 / 34 / चार / आयोग / 2020 / टी 0 सी 0

लखनऊ : दिनांक- 02 दिसम्बर , 2021

आवश्यक सूचना

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग , लखनऊ द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 के अन्तर्गत प्रस्तावित लेखपाल पद की मुख्य परीक्षा हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2021 M सम्मिलित अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाने हैं । जिसके सम्बन्ध में पृथक से सूचित किया जायेगा ।

तद्नुक्रम में शासनादेश संख्या : 1402 / 47 – का – 3-2021-13 / 6 / 2015 दिनांक 03 दिसम्बर , 2021 द्वारा लेखपाल पद की मुख्य परीक्षा हेतु स्वीकृत परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम अभ्यर्थियों के सूचनार्थ आयोग के वेबसाइट पर उपलब्ध किया जा रहा है ।

लेखपाल के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

लिखित परीक्षा एक पाली की होगी , जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 तथा समयावधि दो घंटा होगी । परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे । प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा ।

परीक्षा योजना

क्रमविषयप्रश्नों की संख्यानिर्धारित अंकसमयावधि
1सामान्य हिंदी2525  दो घंटा

(120 मिनट)

2गणित2525
3सामान्य ज्ञान2525
4ग्राम्य समाज एवं विकास2525
योग 100 100

 

नोट- उपर्युक्त परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग ( ऋणात्मक अंक ) दिये जाने हैं , जो प्रश्न के पूर्णांक का 1/4 अंक ( 25 प्रतिशत ) होगी ।

पाठ्यक्रम

  1. सामान्य हिन्दी- समास , पर्यायवाची , विलोम , तत्सम एवं तद्भव , संधियां , वाक्यांशों के लिए एक शब्द निर्माण , लोकोक्तियां एवं मुहावरे , वाक्य संशोधन , लिंग , वचन , कारक , काल , वर्तनी , त्रुटि से सम्बन्धित , अनेकार्थी शब्द , अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न ।
  2. गणित – अंकगणित एवं सांख्यिकी संख्या पद्धति , प्रतिशतता , लाभ – हानि , सांख्यिकी आंकड़ों का वर्गीकरण , बारम्बारता , बारम्बारता बंटन , सारणीयन , संचयी बारम्बारता । आंकड़ों का निरूपण , दण्ड चार्ट , पाई चार्ट , आयत चित्र , बारम्बारता बहुभुज । केन्द्रीय माप , समान्तर माध्य , माध्यिका एवं बहुलक । बीजगणित लघुत्तम समापवर्त्य एवं महत्तम समापवर्त्य और उनमें सम्बन्ध , युगपत समीकरण , द्विघात समीकरण , गुणन खंड , क्षेत्रफल प्रमेय रेखागणित त्रिभुज सम्बन्धी पाइथागोरस प्रमेय , त्रिभुज , आयत , वर्ग , समलम्ब , समान्तर चतुर्भुज , समचतुर्भुज के परिमाप तथा क्षेत्रफल , वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल ।
  1. सामान्य ज्ञान – सामान्य विज्ञान , राष्ट्र तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की सामयिक घटनाएं , भारत का इतिहास भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन , भारतीय राजव्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था , विश्व भूगोल तथा जनसंख्या , सामान्य विज्ञान के प्रश्न , दैनिक अनुभव तथा प्रेक्षण से सम्बन्धित विषयों सहित विज्ञान के सामान्य प्रबोध एवं जानकारी पर होंगे , जिसकी किसी भी सुशिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जा सकती है , जिसने किसी वैज्ञानिक विषय का अध्ययन नहीं किया हो ।

भारत के इतिहास के अन्तर्गत आर्थिक , सामाजिक , सांस्कृतिक तथा राजनीतिक पक्षों की व्यापक जानकारी पर ध्यान देना होगा ।

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन पर अभ्यर्थियों से भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन की प्रकृति तथा विशेषता , राष्ट्रवाद का अभ्युदय तथा स्वतन्त्रता प्राप्ति के बारे में सामान्य ज्ञान अपेक्षित है ।

भारतीय राज व्यवस्था तथा अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय राज व्यवस्था , भारतीय संविधान , भारत की अर्थव्यवस्था तथा नियोजन के व्यापक लक्षणों की जानकारी पर प्रश्न होंगे ।

विश्व भूगोल तथा जनसंख्या में केवल विषयों की सामान्य जानकारी की परख होगी जिसमें भारत के भूगोल में भौतिक / पारिस्थितिक , आर्थिक , सामाजिक , जनांकिकीय पक्षों पर विशेष बल दिया जाएगा । अभ्यर्थियों से उपरोक्त की सामान्य जानकारी अभिज्ञा विशेषत : उत्तर प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में अपेक्षित है ।

कम्प्यूटर के प्रारम्भिक ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न होंगे ।

  1. ग्राम्य समाज एवं विकास ग्राम्य विकास – भारतीय संदर्भ में , ग्राम्य विकास कार्यक्रम , ग्राम्य विकास योजनाएं एवं प्रबन्धन , ग्राम्य विकास शोध प्रणालियां , ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं , ग्रामीण सामाजिक विकास , ग्रा विकास और भूमि सुधार , त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था , केंद्र व राज्य सरकार की ग्राम्य विकास से सम्बन्धित योजनाएं |

परीक्षा नियंत्रक  द्वारा निर्गत

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर  जाएँ  :-upsssc.gov.in.

Download Syllabus PDF :- Click Here 

 

error: Content is protected !!