Class 11 संस्कृत दिग्दर्शिका प्रथम: पाठ: – वन्दना हिंदी अनुवाद

Class 11 संस्कृत दिग्दर्शिका प्रथम: पाठ: – वन्दना हिंदी अनुवाद

Class 11 संस्कृत दिग्दर्शिका प्रथम: पाठ: – वन्दना हिंदी अनुवाद – Vandana -chapter 1 Sanskrit Digdarshika Hindi  Aniuvad with word to word Meaning Class 11 UpBoard Hindi Sahityik sanskrit digdarshika anuvad with Question Answer  सरल भाषा में दिए जा रहे हैं|

Board | बोर्डUP Board (UPMSP)
Class | कक्षा11th (XI)
Subject  | विषयHindi | हिंदी कक्षा ११वी  (संस्कृत दिग्दर्शिका) 
Topic | शीर्षक वंदना पाठ का हिन्दी अनुवाद और प्रश्न उत्तर 
Video LectureClick Here
Full Syllabus Link (हिन्दी का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम )Click Here

Class 11 संस्कृत दिग्दर्शिका प्रथम: पाठ: - वन्दना हिंदी अनुवाद

सन्दर्भ – प्रस्तुत वैदिक मन्त्र हमारी पाठ्य – पुस्तक ‘ संस्कृत दिग्दर्शिका ‘ के ‘ वन्दना ‘ पाठ से उद्धृत है ।

      • विश्वानि देव सवितर्दुरितानि परासुव ,

हे सूर्यदेव ! हमारे समस्त पापों का नाश कीजिए ।

      • यद् भद्रं तन्न आसुव।।१ ।।

जो कल्याणकारी हो , वह हमें प्रदान कीजिए ।

      • ईशावास्यमिदं सर्वं

वह सब परमात्मा से व्याप्त है ।

      • यत् किञ्च जगत्यां जगत् ,

जो कुछ इस चराचर संसार में है ,

      • तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा

अत: इन  सबका त्यागपूर्वक उपभोग करो ।

      • मा गृधः कस्यस्विद् धनम् ।। २ ।।

लोभ मत करो । धन किसका है ?

      • सह नाववतु ,

हे भगवान ! तुम हम दोनों ( गुरु – शिष्य ) की एक साथ ( साथ – साथ ) रक्षा करो ।

      • सह नौ भुनक्तु ,

हम दोनों का साथ – साथ पालन करो ।

      • सह वीर्यं करवावहै ,

हम दोनों एक साथ पराक्रम करें ।

      • तेजस्वि नावधीतमस्तु ,

 हम दोनों तेजस्वी होकर अध्ययन करें ।

      • मा विद्विषावहै।।३ ।।

 हम दोनों परस्पर द्वेष न करें ।

      • उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत।।४।।

हे मनुष्य ! उठो ,जागो, अपने से श्रेष्ठ लोगों को प्राप्त करके ज्ञान प्राप्त करो|

      • यतो यतः समीहसे

हे भगवान ! जिस – जिससे चाहते (विघ्न होने की सम्भावना) हो ,

      • ततो नो अभयं कुरु ,

उससे हमें निर्भय करो ,

      • शन्नः कुरुप्रजाभ्यो

हमारे प्रजाजनों के लिए कल्याण करो

      • अभयं नः पशुभ्यः।।५ ।।

हमारे पशुओं का भी कल्याण करो ।

error: Content is protected !!