Essay On Swachchhata Abhiyaan -स्वच्छ भारत अभियान निबन्ध

 निबन्ध : स्वच्छता अभियान || स्वच्छ भारत अभियान

 

प्रिय मित्र यहां पर हिंदी निबंध Essay On Swachchhata Abhiyaan -स्वच्छ भारत अभियान निबन्ध स्वच्छ भारत अभियान अथवा स्वच्छता मिशन अथवा स्वच्छ भारत अभियान : जन जन का कल्याण पर आधारित महत्वपूर्ण निबंध की चर्चा करेंगे| इसके  साथ ही यदि स्वच्छता ही सेवा या स्वच्छ भारत अभियान या स्वच्छता अभियान अथवा स्वच्छता मिशन आदि शीर्षक पर हिंदी  निबंध आता है तो यही लिखें|

Dear friend, here we will discuss Essay On Swachchhata Abhiyaan -स्वच्छ भारत अभियान निबन्ध  important essay  or , Essay in Hindi , Hindi Nibandh, important essays based on Swachh Bharat Abhiyan or Cleanliness Campaign: Welfare of the People or Cleanliness Mission or Swachh Bharat Abhiyan, public welfare, as well as if there is an Hindi essay on topics like cleanliness, service, cleanliness campaign, cleanliness campaign, cleanliness mission etc.

svachchhata abhiyaan : jan jan ka kalyaan

रूपरेखा

  • प्रस्तावना
  • प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ भारत की संकल्पना
  • स्वच्छ भारत अभियान का प्रारूप 
  • उपसंहार 

स्वच्छ भारत अभियान : जन जन का कल्याण

प्रस्तावना- 

स्वच्छता के महत्त्व को समझते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने स्वच्छता पर विशेष बल दिया था । गाँधी जी की स्वच्छ भारत की संकल्पना जनान्दोलन न बन सकी । स्वतन्त्रता की अर्द्धशती बीते भी एक लम्बा अन्तराल हो गया , किन्तु गाँधी जी की स्वच्छ भारत की संकल्पना परवान न चढ़ सकी । माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी ने उनकी इस संकल्पना को साकार करने के लिए ‘ स्वच्छ भारत अभियान ‘ का बिगुल फूँका है ।

प्रधानमंत्री जी की स्वच्छ भारत की संकल्पना —

मा0 मोदी जी की स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना यह है कि देश के प्रत्येक शहरी और ग्रामीण परिवार में एक स्वच्छ शौचालय हो , जिन घर परिवारों में स्थानाभाव के कारण शौचालय बनाया जाना सम्भव न हो , वहाँ पर सुलभ सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए । देश के प्राथमिक से लेकर उच्चशिक्षा तक के प्रत्येक विद्यालय में छात्र – छात्राओं के लिए स्वच्छ और पृथक् – पृथक् शौचालय हों । उनकी इस संकल्पना से जहाँ सिर पर मैला ढोने की अमानवीय प्रथा समाप्त होगी , वहीं देश की उन करोड़ों महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्राप्त होगा , जिनको खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है । उन बालिकाओं के विद्यालय जाने का मार्ग प्रशस्त होगा , जो विद्यालयों में अलग शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण विद्यालय नहीं जा पातीं ।

मोदी जी की स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना केवल शौचालयों के निर्माण तक ही सीमित नहीं है । उनका प्रयास है कि देश का प्रत्येक कोना स्वच्छ हो । इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी आवश्यक है । इन्होंने देश के 130 करोड़ नागरिकों का आह्वान किया है कि देश के प्रत्येक नागरिक को यह संकल्प लेना होगा कि वह न स्वयं गन्दगी फैलाएगा और न दूसरों को फैलाने देगा । यदि देश का प्रत्येक नागरिक अपनी इस जिम्मेदारी को समझे तो देश गन्दा ही न होगा और सारा देश स्वतः ही स्वच्छ हो जाएगा ।

स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत — अपने ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत माननीय मोदी जी ने महात्मा गाँधी जी की जयन्ती पर 2 अक्टूबर , 2014 ई ० को राजपथ से लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की । इस दिन उन्होंने स्वयं मन्दिर मार्ग , नई दिल्ली स्थित वाल्मीकि बस्ती जाकरझाडू लगाकर फुटपाथ की सफाई की और स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत बने पहले जैविक शौचालय ( बायो टॉयलेट ) को जनता को समर्पित किया । 

स्वच्छ भारत अभियान का प्रारूप –

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर चलाया गया जन आन्दोलन है , जिसका प्रयास सम्पूर्ण भारत को स्वच्छ बनाना है । • सरकारी सहायता हेतु इस अभियान को तीन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है

( 1 ) शहरी क्षेत्रों के लिए स्वच्छ भारत अभियान – अभियान का उद्देश्य 1.04 करोड़ परिवारों को लक्षित करते हुए 2.5 लाख सामुदायिक शौचालय , 2.6 लाख सार्वजनिक शौचालय और प्रत्येक शहर में एक ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की सुविधा प्रदान करना है । इस कार्यक्रम के तहत आवासीय क्षेत्रों में जहाँ व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण करना मुश्किल है , वहाँ सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करना तथा पर्यटन स्थलों , बाजारों , बस अड्डों , रेलवे स्टेशनों जैसे प्रमुख स्थानों पर भी सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करना प्रस्तावित है । कार्यक्रम 5 साल की अवधि में 4401 शहरों में लागू किया जाएगा । इस कार्यक्रम में खुले में शौच करने को रोकना , अस्वच्छ शोचालयों को फ्लश शौचालयों में परिवर्तित करने , मैला ढोने की प्रथा का उन्मूलन करने , नगरपालिका के ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जुड़ी प्रथाओं के सम्बन्ध में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के कार्यक्रम शामिल हैं ।

( 2 ) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वच्छ भारत अभियान – निर्मल भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए माँग आधारित एवं जनकेन्द्रित अभियान है , जिसमें लोगों की स्वच्छता सम्बन्धी आदतों को बेहतर बनाना , स्वसुविधाओं की माँग उत्पन्न करना और स्वच्छता सुविधओं को उपलब्ध कराना शामिल है , जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके । अभियान का उद्देश्य पाँच वर्षों में भारत को खुले में शौच से मुक्त देश बनाना है । अभियान के तहत देश में लगभग 11 करोड़ 11 लाख शौचालयों के निर्माण के लिए एक लाख चौंतीस हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएँगे । बड़े पैमाने पर प्रौद्योगिकी का उपयोग कर ग्रामीण भारत में कचरे का इस्तेमाल उसे पूँजी का रूप देते हुए जैव उर्वरक और ऊर्जा के विभिन्न रूपों में परिवर्तित करने के लिए किया जाएगा ।

( 3 ) स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान – मानव संसाधन विकास मन्त्रालय के अधीन स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय अभियान 25 सितम्बर , 2014 से 31 अक्टूबर , 2014 ई ० के बीच केन्द्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में आयोजित किया गया ।

इस दौरान की जाने वाली गतिविधियाँ इस प्रकार रहीं-

  1.  शिक्षकगण स्कूल कक्षाओं के दौरान प्रतिदिन बच्चों के साथ सफाई और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर विशेष रूप से महात्मा गाँधी की स्वच्छता और अच्छे स्वास्थ्य से जुड़ी शिक्षाओं के सम्बन्ध में बात करें ।
  2. कक्षा , प्रयोगशाला और पुस्तकालयों आदि की सफाई करना । www.gyansindhuclasses.com
  3. स्कूल में स्थापित किसी भी मूर्ति या स्कूल की स्थापना करने वाले व्यक्ति के योगदान के बारे में बात करना और इनकी मूर्तियों की सफाई करना ।
  4. शौचालयों और पीने के पानी वाले क्षेत्रों की सफाई करना । 
  5. रसोई और भण्डार गृह की सफाई करना ।
  6. स्कूल एवं बगीचों का रख – रखाव और सफाई करना ।
  7. खेल के मैदानकी सफाई करना ।
  8. स्कूल – भवन का वार्षिक रख – रखाव , रँगाई एवं पुताई के साथ ।
  9. निबन्ध , वाद – विवाद , चित्रकला , सफाई और स्वच्छता पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करना ।
  10. बाल मन्त्रिमण्डलों का निगरानी दल बनाना और सफाई अभियान की निगरानी करना ।

इसके अलावा फिल्म शो , स्वच्छता पर  निबन्ध / पेंटिंग और अन्य प्रतियोगिताओं , नाटकों आदि के आयोजन द्वारा स्वच्छता एवं अच्छे स्वास्थ्य का सन्देश प्रसारित करना । मन्त्रालय ने इसके अलावा स्कूलों के छात्रों , शिक्षकों , अभिभावकों और समुदाय के सदस्यों को शामिल करते हुए सप्ताह में दो बार आधे घण्टे सफाई अभियान शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा है ।

उपसंहार –

आशा की जा सकती है कि स्वच्छ भारत अभियान की संकल्पना निश्चय ही साकार होगी ; क्योंकि जिस अभियान के प्रणेता माननीय नरेन्द्र मोदी जी जैसा कर्मठ , श्रमशील , ईमानदार और राष्ट्रवादी व्यक्ति हो , उसकी सफलता में किसी प्रकार का सन्देह नहीं किया जा सकता है । जिस दिन यह अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाएगा , उस दिन न केवल कश्मीर , वरन् सम्पूर्ण भारत देश धरती का स्वर्ग कहलाएगा ।

अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक -यह भी देखें – www.gyansindhuclasses.com

error: Content is protected !!