यूपी बोर्ड की मार्कशीट में अपना नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि कैसे सही कराएँ| How to correct your name and parents name date of birth in your highschool and intermediate marksheet? How to Correction in Up Board Marksheet · यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन in 2024-25
UP Board 10th , 12th Marksheet Correction Process in 2024-25 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं दोनों कक्षाओं के परिणाम प्रतिवर्ष परीक्षा मूल्यांकन के बाद जारी किए जाते हैं। बोर्ड परीक्षा पास हो चुके या रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर चुके कुछ छात्रों के नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम और माता का नाम अथवा जन्म्थिथि में गड़बड़ियां हो जाने की वजह से काफी परेशान हो रहे हैं क्योंकि पहले के समय में UP Board Marksheet Correction Online Process काफी कठिन होता था लेकिन आज के समय में मार्कशीट करेक्शन करवाना हुआ आसान। इस पोस्ट के माध्यम से आज हम सभी छात्र बोर्ड की मार्कशीट करेक्शन के बारे में जानेंगे कि यह ऑनलाइन कैसे करा सकते हैं। How to Correction in Up Board Marksheet · यूपी बोर्ड मार्कशीट करेक्शन in 2024-25.
उत्तर प्रदेश बोर्ड की मार्कशीट में नाम,जन्मतिथि, माता-पिता का नाम सुधारने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले, स्कूल के प्रधानाचार्य को एक प्रार्थना पत्र देना होगा.
- प्रधानाचार्य, सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ इस पत्र को ज़िला विद्यालय निरीक्षक के पास भेजेंगे.
- नाम में सुधार होने के बाद, छात्र स्कूल से ही सचिव के डिजिल सिग्नेचर वाली मार्कशीट की नई कॉपी हासिल कर सकता है.
इसके अलावा, यूपी बोर्ड की वेबसाइट samadhan.umpsp.edu.in पर जाकर ऑनलाइन भी नाम और जन्मतिथि में सुधार किया जा सकता है. यूपी बोर्ड ने मार्कशीट में सुधार के लिए एक samadhan.umpsp.edu.in वेबसाईट भी बनाया है. इस वेबसाइट में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. जन्मतिथि में सुधार के लिए, हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के एक नियत समय के अंदर आवेदन करना होता है.
अगर आपके मार्कशीट या नतीजे में नाम, जन्मतिथि से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि हुई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि फार्म में त्रुटि सुधार करवाने का मौका छात्रों के पास दो तरह से होता है पहला तरीका आप ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे फॉर्म करेक्शन से संबंधित आवेदन कर सकते हैं और 15 दिनों के अंदर आपके मार्कशीट में सुधार हो जाएगा ।
samadhan.upmsp.edu.in द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाएँ एवं उनके निस्तारण की समय सीमा :
समाधान पोर्टल के माध्यम से यूपी बोर्ड निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करता है, आवेदन के 15 से 30 दिनों के भीतर शिकायत का निस्तारण किया जाता है।
- मूल प्रमाण-पत्र जारी करना ।
- प्रमाण-पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना ।
- मूल अंक पत्र जारी करना ।
- अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना ।
- संशोधित प्रमाण-पत्र / जन्म तिथि में संशोधन कर जारी करना ।
- संशोधित अंक पत्र / जन्म तिथि में संशोधन कर जारी करना ।
- निरस्त “CANCELLED” परीक्षाफल का निराकरण करना ।
- रोके गये “WITHELD” परीक्षाफल का निराकरण करना ।
- अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण परीक्षाफल का संशोधन करना ।
- बोर्ड की वेबसाइट पर वर्ष 2003 से वर्त्तमान वर्ष की परीक्षा से सम्बंधित डाटा अपडेट करना ।
- माइग्रेशन प्रमाणपत्र जारी करना। (यह सेवा केवल व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए है। इसके लिए रूपए 200/- के भुगतान का ट्रेजरी चालान अपलोड करना अनिवार्य है।)
- विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रेषित अभिलेखों का सत्यापन (वेरिफिकेशन)।
- किसी भी प्रकार की शिकायत का निस्तारण ।
आवेदन का प्रोसेस क्या है कैसे करें शिकायत दर्ज?
- पहले स्टेप पर स्टूडेंट को पोर्टल upmsp.edu.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर एवं ई मेल आईडी लगेगी। मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसके वेरिफिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन संपन्न हो जाएगा।
- दूसरे स्टेप पर आपका प्रोसेसेस स्टार्ट होता है – लॉगिन का। लॉग-इन करने के पश्चात आप शिकायत पोर्टल में पहुँच जाएंगे। जहाँ पर आप अपने मुताबिक शिकायत को चुन सकते हैं। आवेदन कर सकते हैं । आवेदन/शिकायत दर्ज करने के 15 दिन अथवा 30 दिन के अवधि में ही समाधान किया जाएगा।
- तीसरे स्टेप में आप कार्यवाही की स्थिति पर क्लिक करके कार्यवाही की स्थिति/आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।
“समाधान“ पोर्टल से संबधित विशेष जानकारी अथवा किसी समस्या के निवारण हेतु संपर्क सूत्र
“समाधान” पोर्टल से संबधित विशेष जानकारी अथवा किसी समस्या के निवारण हेतु माध्यामिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव/क्षेत्रीय कार्यालय से नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर कार्यालय के कार्य समय के अंतर्गत संपर्क किया जा सकता है । | |
क्षेत्रीय कार्यालय, प्रयागराज : (केवल लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, राय बरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरिया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फतेहपुर एवं कौशांबी जनपदों के लिए) | 09454457246 |
क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी : (केवल सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकर नगर, अमेठी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जनपदो के लिए) | 09454457524 |
क्षेत्रीय कार्यालय, मेरठ : (केवल आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुध नगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, और शामली, जनपदों के लिए) | 09454457256 |
क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर : (केवल बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया और कुशी नगर जनपदों के लिए) | 06394717234 |
क्षेत्रीय कार्यालय, बरेली : (केवल मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत जनपदों के लिए) | 0581-2576494 08218348181 |
Post Overview
Board | UP Board (UPMSP) |
State | Uttar Pradesh |
Post Name | How to correct your name and parents name dateof birth in your highschool and intermediate marksheet? |
Class | Highschool And Intermediate (10th and 12th) |
Official Website | Upmsp.edu.in |
Samadhan Portal | Samadhan.upmsp.edu.in |
Download Free Question Bank PDF (EBook) Gyansindhu Question Bank 2025 PDF Download?