Up Board Exam 2022-परीक्षा में नकल होगी या सख्ती बरती जाएगी Today News

Up Board Exam 2022- परीक्षा में नकल होगी या सख्ती बरती जाएगी जानें पूरी खबर

Up Board Exam 2022-परीक्षा में नकल होगी या सख्ती? –  UPMSP board Exam नकलविहीन कराने के लिए इस बार ठोस कदम उठाये जा रहें है|नक़ल की सम्भावनाएं बिकुल है ही नहीं, जो भी व्यक्ति यह सोच रहा है की बोर्ड परीक्षा में थोड़ी बहुत हेल्प हो जाएगी, वह गलत सोच रहा है|

अब वो समय गया जब परीक्षार्थी  इधर-उधर झांक कर एक दो अंक का काम लेते थे, पहले कैमरे नहीं थे अब कडाई से हर नियम को फ़ॉलो किया जा रह है |  यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा निम्नलिखित ठोस कदम उठे जा रहे हैं-  

Up Board Exam 2022-परीक्षा में नकल होगी या सख्ती बरती जाएगी Today News

 

इस बार पहला मौका होगा जब कक्ष निरीक्षक बारकोड के दायरे में आएंगे-

हर कक्ष निरीक्षक का बारकोड युक्त आइकार्ड बनाया जाएगा। इस कोड को स्कैन करते ही निरीक्षण पर गए अफसरों को उनकी पूरी कुंडली मिलेगी।

  • यूपी बोर्ड की ओर से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी आनलाइन ही जारी होगी
  • हर कक्ष निरीक्षक के आइकार्ड को स्कैन कर देखी जा सकेगी उनकी कुंडली

डबल लाकर में रखे जायेंगे प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं –

परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा चुका है। बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए भी तगड़े  इंतजाम किये गए हैं। प्रश्न पत्रों को डबल लाकर में रखा जाएगा। एक चाबी विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य तो दूसरी चाबी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के पास होगी।  ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा से प्रश्न पत्र लीक न हो सके।

अगर पेपर  लीक होते हैं तो इसके लिए सीधे तौर पर परीक्षा केंद्र प्रभारी जिम्मेदार होंगे। परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसे लेकर सतर्कता भी बरती जा रही है। उत्तर पुस्तिका, प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री परीक्षा केंद्रों पर डबल लाक में रखे जाएंगे। इसके लिए विभाग ने सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।

परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए अतिरिक्त केंद्रव्यवस्थाक की तैनाती होगी 

परीक्षा केंद्रों पर इस बार केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती होगी। अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की निगरानी में केंद्रों पर परीक्षा होगी। केंद्र व्यवस्थापक की देखेरेख में प्रश्नपत्र का वितरण होगा। विभाग का दावा है कि बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल की गुंजाइश नहीं रहेगी।

एग्जाम  वाइस रिकॉर्डर सीसीटीवी कैमरे की नजर में होंगे –

बोर्ड परीक्षा इस बार विद्यालयों में परीक्षा आवाज रिकॉर्डर से युक्त सीसीटीवी कैमरे के पहरे में होगी। इसकी तैयारी करने में विभाग जुट गया है। केंद्रों के निर्धारण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिन केन्द्रों पर आवाज रिकॉर्डर युक्त कैमरे नहीं है उन्हें परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है|

परीक्षार्थियों की सहायता हेतु बनायी गयीं हेल्प डेस्क

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा हेल्पडेस्क गठित की  गयी है। मुख्यालय और तहसील स्तर पर तीन-तीन हेल्पडेस्क बनाई गई हैं।

प्रवेश पत्र, कोर्स व अन्य किसी समस्या के लिए छात्र हेल्पडेस्क की मदद ले सकते हैं। विषय विशेषज्ञों से अपने विषय से सम्बंधित सावाल भी पूछ सकते हैं|

प्रवेश पत्र पर फोटो न होने पर परीक्षा से बाहर होंगे

माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में अब फर्जी छात्र नहीं बैठ सकेंगे। प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो न होने पर उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। वहीं परीक्षा आवेदन पर धुंधले फोटो भी सत्यापित किए जा रहें। 

विद्यालयों के द्वारा बिना फोटो के प्रवेश पत्र पर दूसरे परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल कराने के सपने को परिषद ने तोड़ दिया है। 

ये भी पढ़ें –
error: Content is protected !!