UP Board Exam 2022- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न? इस प्रकार से देखें

UP Board Exam 2022- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न? इस प्रकार से देखें- UP Board Exam 2022- Has the pattern of papers in the exam changed?

up-board-exam-2022-has-the-pattern-of-papers-in-the-exam-changed

UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad) जब से यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट रिलीज हुई है तब से तमाम खबरें पेपर पैटर्न को लेकर वायरल हो रहीं हैं, कुछ खबरों में ऐसा बताया जा रहा है कि बोर्ड ने इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार परीक्षा 50-20-30 के पैटर्न में होगी। यानी परीक्षा में 50 अंकों के लिखित प्रश्न, 20 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे।

इसके अलावा छात्रों को 30 अंक इंटर्नल एग्जाम के आधार पर दिए जाएंगे। बहुवैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर के लिए छात्रों को ओ0 एम0 आर0 शीट प्रदान की जाएगी। वहीं, लिखित परीक्षा में अति लघु, लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 

क्या बोर्ड परीक्षा पैटर्न के बदलने की ये खबर  सच है ?

यदि आप मेरी माने तो मुझे ऎसी खबर हाथ लगी थी कि २०२२ में कक्षा 9 की परीक्षा का आधार 50-20-30 के पैटर्न वाला होगा लेकिन 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर ऐसी कोई खबर बोर्ड के द्वारा नही प्रदान की गयी है|न ही आधिकरिक वेबसाइट पर प्रकाशित की गयी है|

अगर आपको कोई डाउट लगता है तो आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर के सत्र 2021-22 के लिए जारी किये गए मॉडल पेपर्स  डाउनलोड कर लें और उनको पढने के बाद आपकी शंका का समाधान हो जाएगा|क्योंकि जो मॉडल पेपर बोर्ड ने जारी किये हैं परीक्षा का आधार वही रहेंगे|

जो पेपर बोर्ड ने दिए वो डाउनलोड करें और पढ़ें 

हम नीचे आपको पेपर्स को डाउनलोड करने के लिए लिंक दे रहें हैं, और आप लोग दी हुई लिंक पर क्लिक करके पेपर्स को डाउनलोड करें|

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
UP Board All Model Papers 2022 Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here
Telegram Channel-1 For Board UpdatesClick Here
Telegram Channel-2 For Live Classes Click Here
24 मार्च से होगी परीक्षा
  • बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। 
  • परीक्षा 12 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी।
  • Download UP Board Exam Date sheet 2022 (Time Table 2022  In PDF Format)

    ⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2022

error: Content is protected !!