यूपी बोर्ड ने जारी किए बच्चों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर अब होगा हर शंका का समाधान
UP board exam 2022- Board issued toll free number to help children- UP Board contact numbers, UPMSP board has released contact number for students.
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों की परीक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए बोर्ड ने टोल फ्री नम्बर जारी किए हैं। जिन पर कॉल करके बच्चे अपना डाउट क्लियर कर पाएंगे। इन दिनों सोशल मीडिया लोग पर अनेक प्रकार की अफवाहें फैला रहें है, कोई कह रहा है पेपर पैटर्न बदलेगा तो कोई कुछ ऐसे में मैं बच्चों से यही कहूंगा कि उन्हें जो भी शंका हो सीधे बोर्ड से सम्पर्क साधें|
बोर्ड द्वारा दी गयी विज्ञप्ति
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाविषयक समस्याओं तथा जिज्ञासाओं के समाधान हेतु दो टोल फ्री नम्बर-1800-180-5310 व 1800-180-5312 पर हेल्पलाइन संचालित है जो प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक क्रियान्वित रहेगी। उक्त टोल फ्री नम्बर 1800-180-5310 व 1800-180-5312 की हेल्पलाइन पर परीक्षार्थी प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक विषय विशेषज्ञों से दूरभाष पर वार्ता कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं।
किन टोल फ्री नंबर पर करना है कॉल–
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कृपया टोल फ्री फोन नंबर 1800-180-5310 या 1800-180-5312 पर डायल करे। आप इन नम्बरों पर कॉल करके अपनी समस्त शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।पाठ्यक्रमआदि को लेकरआपके मन में जो शंकाएँ हैं उनका भीआप समाधान करसकतेहै|
VERY IMPORTANT LINKS | |
UPMSP Board – Official website | Click Here |
UP Board All Model Papers 2022 Download | Click Here |
UPMSP 30% off Syllabus | Click Here |
My YouTube Channel Link | Click Here |
Telegram Channel-1 For Board Updates | Click Here |
Telegram Channel-2 For Live Classes | Click Here |
24 मार्च से होगी परीक्षा-
- बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी।
- परीक्षा 12 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी।
ये भी देखें –
- बोर्ड कॉपी का कवर पेज- पहला पेज कैसे भरें?
- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न?
- कक्षा-12 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- कक्षा-10 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- बोर्ड परीक्षा 2022 में कॉपी लिखते समय सावधानियां
- Download UP Board Exam Date sheet 2022 (Time Table 2022 In PDF Format)