हिन्दी कक्षा 12 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द / Uncategorized / By Arunesh Kumar 1. जो स्त्री सूर्य भी ना देख सके। असूर्श्रोयता सूर्य दृष्टा अन्धी असूर्यम्पश्या2. जिसका ज्ञान इंद्रियों के द्वारा न हो। जितेंद्रिय इंद्रियजीत अतींद्रिय कर्मेंद्रिय3. दूसरे के मन की बात जानने वाला। अगम जानी अंतर्दर्शी अनुकरणीय अंतर्यामी4. कुबेर की नगरी। अलकापुरी स्वर्ग लोक यमपुरी ब्रम्हपुरी5. जहां पहुंचा ना जा सके। अनुपम अनुज अगम्य अग्रज6. नकल करने योग्य। अंतर्यामी अनुकरणीय अलकापुरी अनागतविधाता7. जो होने से पूर्व किसी बात का अनुमान करें। अंतर्यामी ब्रह्मा काल्पनिक अनागतविधाता8. दूसरे के अंदर की गहराई ताड़ने वाला। अनुकरणीय बुरा आदमी अंतर्दर्शी अंतर्यामी9. जिसके समान कोई दूसरा ना हो। अद्वितीय अग्रज अमूल्य अनुपम10. जिसका जन्म पहले हुआ हो – अगम अनुपम अग्रज अनुज Loading …Question 1 of 10