apj abdul kalam sahityik parichay- अब्दुल कलाम जीवन परिचय
apj abdul kalam sahityik parichay- अब्दुल कलाम जीवन परिचय : (अब्दुल कलाम/apj abdul kalam) जीवन परिचय तथा साहित्यिक उपलब्धियाँ- UP Board Hindi for Class 12 Samanya & Sahityik Hindi गद्य गरिमा Chapter 6 हम और हमारा आदर्श (डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम).
जीवन परिचय (बायोग्राफी)
भारत रत्न अब्दुल कलम जी का पूरा नाम – अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है| ए . पी . जे . अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर , 1931 को धनुषकोडी गाँव , रामेश्वरम , तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिता का नाम जैनुलाब्दीन था , जो मछुवारों को किराए पर नाव दिया करते थे ।
कलाम जी की आरम्भिक शिक्षा रामेश्वरम में ही पंचायत प्राथमिक विद्यालय हुई , इसके पश्चात् इन्होंने मद्रास इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अन्तरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की । स्नातक होने के पश्चात् इन्होंने हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम करने के लिए भारतीय रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया । वर्ष 1962 में भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन में आने के पश्चात् इन्होंने कई परियोजनाओं में निदेशक की भूमिका निभाई ।
इन्होंने एस. एल. वी. के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया| इसी कारण इन्हें मिसाइल मैन भी कहा गया । इसरो के निदेशक पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात् , ये वर्ष 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति पद पर आसीन रहे , जिसके पश्चात् इन्होंने विभिन्न विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में अध्यापन कार्य किया ।
अपने अन्तिम क्षणों में भी ये शिलांग में प्रबन्धन संस्थान में पढ़ा रहे थे । वहीं पढ़ाते हुए 27 जुलाई , 2015 में इनका निधन हो गया । इन्हें विभिन्न विश्वविद्यालयों से मानद ( मान – प्रतिष्ठा देने वाला ) उपाधियाँ प्राप्त होने के साथ – साथ भारत सरकार द्वारा वर्ष 1981 व 1990 में क्रमशः पद्म भूषण व पद्म विभूषण से तथा वर्ष 1997 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
साहित्यिक सेवाएँ-
कलाम जी ने अपनी रचनाओं के द्वारा विद्यार्थियों व युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है । इन्होंने अपने विचारों को विभिन्न पुस्तकों में समाहित किया है ।
- कृतियाँ इण्डिया 2020 ,
- ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम ,
- माई जर्नी ,
- इग्नाइटेड माइण्डस ,
- विंग्स ऑफ फायर ,
- भारत की आवाज ,
- टर्निंग प्लॉइण्टेज ,
- हम होंगे कामयाब इत्यादि
भाषा – शैली-
कलाम जी ने मुख्य रूप से अंग्रेजी भाषा में लेखन कार्य किया है , जिसका अनुदित रूप पाठ्यक्रम में संकलित किया गया है । उनकी शैली लाक्षणिक प्रयोग से युक्त है । योगदान डॉ . कलाम एक बहुआयामों व्यक्तित्व के धनी थे । विज्ञान प्रौद्योगिकी , देश के विकास और युवा मस्तिष्क को प्रज्जवलित करने में अपनी तल्लीनता के साथ – साथ वे पर्यावरण की चिन्ता भी बहुत करते हैं । डॉ . कलाम ने भारत के विकास स्तर को वर्ष 2020 तक विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक करने के लिए एक विशिष्ट सोच प्रदान की । वे भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे ।