UP Board Exam 2024: How to fill Roll number in Words – यूपी बोर्ड रोल नम्बर शब्दों में कैसे लिखें – परीक्षा की कॉपी में अनुक्रमांक श्ब्दो में भरने का ये है तरीका 22 February

UP Board Exam 2024: How to fill Roll number in Words – यूपी बोर्ड रोल नम्बर शब्दों में कैसे लिखें – परीक्षा की कॉपी में अनुक्रमांक श्ब्दो में भरने का ये है तरीका- 22 February

UP Board Exam 2024: How to fill Roll number in Words – यूपी बोर्ड रोल नम्बर शब्दों में कैसे लिखें – परीक्षा की कॉपी में अनुक्रमांक श्ब्दो में भरने का ये है तरीका- रोल नंबर शब्दों में कैसे लिखें? यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 रोल नंबर लगभग 10 अंकों का है इसे शब्दों में कैसे लिखेंगे? कॉपी में कैसे भरना है? How to write roll number in words? UP Board Exam 2024 roll number is about 10 marks, how to write it in words? How to fill in the copy? Roll Number Kaise Bhare.

UP Board Roll Number 2024 Admit Card PDF Kaise Download Kare

यूपी बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी को प्रारंभ हो रही है इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या लगभग पिछले वर्ष की अपेक्षा आसपास ही है।
22 फरवरी को होने वाली परीक्षा में कॉपी के प्रथम पृष्ठ पर रोल नंबर अंकों में शब्दों में कैसे भरे एवं अनुक्रमांक कहां पर भरना है। कौन-कौन सी प्रविष्टियां भरनी है क्या-क्या उसमे लिखना है । रूम नंबर कक्ष निरीक्षक को क्या भरना है। कॉपी पर लिखा निर्देश क्या है। स्टूडेंट को क्या भरना है कैसे भरना है अंकों में और शब्दों में रोल नंबर। आज हम इसी पोस्ट में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 22 फरवरी को होने वाली परीक्षा में कॉपी पर रोल नंबर अंकों में शब्दों में कैसे भरें तथा रोल नंबर के अलावा और कौन-कौन सी प्रविष्टियां भरी जाती हैं यह हम बताएंगे।

 

यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 रोल नम्बर शब्दों में – बच्चों को प्रवेश पत्र कॉलेज से मिल गए हैं | प्रवेश मिलने के साथ साथ ही उनके मन में एक और Confusion अनुक्रमांक को लिखने को लेकर उत्पन्न है, कुछ बच्चे समझ नहीं पा रहे हैं कि रोल नंबर को अंकों में- शब्दों में दोनों प्रकार कैसे लिखेंगे?  शब्दों में लिखा जाएगा तो किस प्रकार लिखा जाएगा रोल नंबर ज्यादा बड़ा है,  बोर्ड परीक्षा की कॉपी पर शब्दों में रोल नंबर कैसे लिखें इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी –

अनुक्रमांक को शब्दों में लिखने का तरीका

इस तरीके में हर एक अंक  को अलग अलग  शब्द दे दिया जाता है जैसे आपका रोल नंबर अंको में है: 2234589638
आप इसे इस तरीके से ऐसे लिख सकते हैं – दो दो तीन  चार पांच आठ नौ छः तीन आठ ।

उपर्युक्त तरीका नया तरीका है बहुत लम्बे अनुक्रमांक इसी  प्रकार  बोर्ड परीक्षा की कॉपी में शब्दों में रोल नंबर भरा जाताहै|मेरी समझ से ये तरीका ही सबसे सही है|

परंतु ध्यान रहे परीक्षा संबंधी सभी निर्देशों को पढ़ें तथा कक्ष निरीक्षक से पूछ कर ही अपना रोल नंबर शब्दों में भरें।

ध्यान रहे सबसे पहले आप उत्तरपुस्तिका में दी निर्देश पढ़ें और फिर शंका होने पर कक्ष- निरीक्षक से पूछे इसके बाद  ही भरें अन्यथा पोस्टकर्त्ता का कोई उत्तरदायित्व नही होगा|

निम्नलिखित कॉपी का चित्र देखें और अनुसरण करें|

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 जारी कर दिया है। परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक चलेंगी।

10 अंको का होगा रोल नंबर

कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए अनुक्रमांक बोर्ड ने जारी कर दिए हैं अनुक्रमांक की लिस्ट विद्यालयों में पहुंच चुकी है पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अनुक्रमांक 10 अंकों का होगा कक्षा दसवीं एवं 12वीं दोनों विद्यार्थियों के अनुक्रमांक उदाहरण के तौर पर  इस प्रकार देख सकते हैं- 

10th Roll Number Example – 1243219785

12th Roll Number Example – 2243589832

How To Download UP Board Exam Latest Model Paper 2024

किसी भी विषय तथा कक्षा के मॉडल पेपर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका इस प्रकार है –

  1. सबसे पहले आप हमारी मॉडल पेपर को समर्पित वेबसाइट https://modelpaper.info/ पर जाएँ|
  2. फिर आप अपनी इच्छानुसार वार्षिक, अर्धवार्षिक प्री बोर्ड आदि कॉलम को ध्यान में रखते हुए कक्षा चुने .
  3. इसके बाद आप अपनी कक्षा के अन्दर व्यू मोर के  विकल्प पर जाएँ.
  4. जहाँ पर आपको को प्रत्येक विषय की पोस्ट मिल जाएगी.
  5. विषय पर क्लिक करें और अपने सेट डाउनलोड करने के लिए  नीचे की ओर  Download PDF File  सेक्शन में जाए.
  6. क्लिक हेयर पर क्लिक करके डाउनलोड करें.

How To Download Latest Model Paper 2024 By Official Website

  1. Step-  सबसे पहले अपने ब्राउज़र से upmsp.edu.in  लिंक सर्च करें.
  2. Step- फिर आपको उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
  3. Step- तत्पश्चात आपको महवपूर्ण लिंक का ऑप्शन दिखेगा.
  4. Step- इसके बाद   मॉडल पेपर (2023-24) पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके क्लास के अन्दर सारिणी में सभी विषयों के प्रश्नपत्र कि पीडीऍफ़ डाउनलोड करने की लिंक दिखेगी. 
  5. Step- डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस में पेपर की पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगी. 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने प्री बोर्ड परीक्षा की डेट निर्धारित कर दी हैं, ऐसे में आपको प्री बोर्ड प्रश्नपत्रों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर आपके लिए हमने ढेर सारे मॉडल पेपर इकठ्ठा किये है. आप सभी सेट्स को डाउनलोड करें और अध्ययन करें. उम्मीद है की आपके विद्यालय में जो पेपर होगा वह काफी हद तक इन पेपर्स से मिलता जुलता होगा. यूपी बोर्ड ने जो नए सत्र हेतु नया पाठ्यक्रम निर्धारित किया है उसी के अनुसार ये प्री बोर्ड प्रतिदर्श  प्रश्नपत्र बने हुए हैं|

ये भी देखें – 

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
UP Board All Model Papers Download Click Here
UPMSP Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here
Telegram Channel-1 For Board UpdatesClick Here
Telegram Channel-2 For Live ClassesClick Here

UP Board Exam 2024, 22 February 12th Hindi Paper -Important Jivan Parichay 2024, यही आएंगे 100% पक्का, Hindi साहित्यिक परिचय, फरवरी Board

 

यूपी बोर्ड कॉपी में 10 अंकों का रोल नंबर ऐसे भरना || board exam me 10 anko ka roll kaise likhe 2024

Board Pariksha Ki Copy me Roll Number Kaise Bhare? Board Pariksha Ki Copy me anukramank anyone me shabdon me kaise likhe? upmsp board Roll number Kaise likhe? बोर्ड की परीक्षा कॉपी का पहला पेज कैसे भरें रोल नंबर अंकों में शब्दों में कैसे लिखें यूपी बोर्ड एग्जाम कॉपी का फर्स्ट पेज परीक्षा की कॉपी कैसे भरें नाम रोल नंबर कोड बारकोड पेपर कोड कॉपी कोड स्कूल कोड कैसे भरें

About This Post 
Exam Name UP Board Exam 2024
Application ModeBy Schools 
Exam ModeOffline Mode
State UP (उत्तर प्रदेश )
Exam Board UPMSP
By Vedio Lecture वीडियो के माध्यम से समझें
पाठ्यक्रम लेक्चर्स  सभी वीडियो लेक्चर्स (फ्री)
Medium Hindi & English Both (Choosen By Students)
error: Content is protected !!