यूपी बोर्ड में नई तैयारी शुरू, नये सत्र से सेमेस्टर प्रणाली होगी लागू- पढ़ाई का बोझ होगा कम. UP Board New Semester System News Today

    यूपी बोर्ड में नई तैयारी शुरू, नये सत्र से सेमेस्टर प्रणाली होगी लागू- पढ़ाई का बोझ होगा कम.

UP Board New Semester System News Today

UP Board New Semester System News Today

UP Board New Semester System News Today – 9th से 12th कक्षा तक कुल आठ सेमेस्टर में होगी पढ़ाई, साहित्य में रुचि रखने वाले छात्र विज्ञान पढ़ सकेंगे

छात्र और छात्राओं पर अब पढ़ाई का बोझ होगा कम

UP Board New Pattern of New Education Policy-2020 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े छात्र और छात्राओं पर अब पढ़ाई का बोझ होगा कम। नए सत्र से 9th से 12th कक्षा तक आठ सेमेस्टर में पढ़ाई और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। और विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग को समाप्त कर एक ही वर्ग का कोर्स चलाया जाएगा, जिनमें बोर्ड के सभी विषय शामिल होंगे। नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा की तरह अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में बदलाव की योजना बनाई जा रही है।

बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों पर पढ़ाई का बोझ बहुत हो जाता है। और उन्हें साल भर की पढ़ाई करनी होती है। छात्रों को पढ़ाई में सहूलियत मिले, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अब खंड-खंड में बोर्ड की परीक्षा लेगा, ताकि परीक्षा के लिए छात्र बेहतर तैयारी कर सकें। शिक्षा विभाग के मुताबिक सेमेस्टर में 50 नम्बर के सवाल प्रयोगात्मक होंगे। इनमें से 20 अंक के सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे। वहीं 50 नम्बर की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में भी सवालों में विकल्प दिए जाएंगे। और विज्ञान की पढ़ाई करने वाला छात्रा इतिहास की पढ़ाई भी कर सकेता है। ऐसे ही भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र इच्छानुसार गणित या विज्ञान विषय की पढ़ाई कर सकते हैं।

NCF – 2023 को पूरी तरीके से लागू किया जाएगा

UP Board New Semester System News Today – माध्यमिक शिक्षा विभाग में NCF – 2023 को पूरी तरीके से लागू किया जाएगा। नए साल में इसके लिए कई तरह की योजना बनाई गई है। उच्च शिक्षा की तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी। मार्कशीट की तरह छात्रों को समग्र व्यक्तित्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। खेलकूद में प्रतिभाग, विज्ञान प्रदर्शनी व अन्य तरह के प्रशिक्षण कार्य के प्रमाण पत्र शामिल होंगे। 

News Credit By – Amar Ujala-  Link – Click Here

ये भी देखें – 

Download UP Board Exam Date sheet 2023 (Time Table 2023  In PDF Format)

⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2023

 

Board nameUPMSP (uttar pradesh madhyamik shiksha parishad, prayagraj)
TopicUP Board News
Examination Year2024
Exam Date22 February to 9 March
Mode of ExaminationOffline
Offical Websiteupmsp.edu.in

 

Hindi Gadya Padya Sahity ka Vikas UP Board Exam 2024 – Mock Test

UP Board Class 12 Hindi Latest Model Paper 2024 PDF : बोर्ड ने जारी किया, कक्षा 12वीं के लिए नये मॉडल प्रश्नपत्र 2023-24

UP Board Class 10 Hindi Latest Model Paper 2024 PDF : बोर्ड ने जारी किया, कक्षा 10वीं के लिए नये मॉडल प्रश्नपत्र 2023-24

error: Content is protected !!