Download Admit card & Roll number – प्रवेश पत्र और नामावली डॉउनलोड शुरु
Download Admit card &Roll number of Up board exam 2022– यूपी बोर्ड परीक्षा 2022, 24 मार्च से स्टार्ट हो रही है। जैसा कि पिछली पोस्ट में हमने बताया था कि बोर्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले आप के एडमिट कार्ड और रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड हो जाएंगे इसके बाद आप अपने प्रवेश पत्र पा सकेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र क्षेत्रीय कार्यालयों से विद्यालयों में पहुंचा दिए हैं। इसे गुरुवार से विद्यालयों के माध्यम से परीक्षार्थियों को वितरित किया जाएगा।
इसके अलावा प्रधानाचार्यों के पास एक विकल्प यह भी है कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से आनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को दे सकेंगे।
आप सभी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं वहां पर बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र और नामावली डाउनलोड का ऑप्शन खुल गया है।
How to Download Admit card Roll number 2022
प्रवेश पत्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन तो खुल गया है लेकिन यह ऑप्शन बच्चों के लिए यानी विद्यार्थियों के लिए नहीं खुला है यहां पर सिर्फ प्रधानाचार्य ही लॉगिन करके डाउनलोड कर पाएंगे जिन छात्र-छात्राओं को प्रवेश पत्र रोल नंबर की उत्सुकता है वह अपने कॉलेज में प्रधानाचार्य से संपर्क कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य प्रवेश पत्र रोल नंबर लिस्ट – ऐसे करें डाउनलोड
नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और हम डायरेक्ट लिंक भी दे रहें हैं, जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते हैं-
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – Click Here
2. होमपेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल करें।
3. अब आपको – हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 से संबंधित प्रवेश पत्र एवं नामावली प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के पैनल से डाउनलोड कर सकते है । इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब नीचे दी हुई रिक्तियां भरने के बाद दिए गए login बटन पर क्लिक करें
• यूजर आई. डी. * Enter User Name
• पासवर्ड *Enter Password
• सुरक्षा कोड * Enter security code
अब प्रधानाचार्य अपने कॉलेज डैशबोर्ड पर आ जायेंगे और Admit card सूची के साथ डॉउनलोड कर पाएंगे।
ये भी देखें –
- बोर्ड कॉपी का कवर पेज- पहला पेज कैसे भरें?
- क्या बदल गया है परीक्षा में पेपर्स का पैटर्न?
- कक्षा-12 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- कक्षा-10 अंग्रेजी वायरल मॉडल पेपर
- बोर्ड परीक्षा 2022 में कॉपी लिखते समय सावधानियां
- Download UP Board Exam Date sheet 2022 (Time Table 2022 In PDF Format)
⇒ Click Here For Download Exam Scheme 2022
VERY IMPORTANT LINKS | |
UPMSP Board – Official website | Click Here |
UP Board All Model Papers 2022 Download | Click Here |
UPMSP 30% off Syllabus | Click Here |
My YouTube Channel Link | Click Here |