UP Board Admit card Released today – यूपी बोर्ड कक्षा 12 का प्रवेश पत्र हुआ जारी – इस बार ऐसा आया है – जल्दी देखो

UP Board Admit card Released today – यूपी बोर्ड कक्षा 12 का प्रवेश पत्र हुआ जारी – इस बार ऐसा आया है – जल्दी देखो

UP Board Exam 2023 Admit Card download/offline 2023- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड द्वारा संचालित परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। यूपी बोर्ड की ओर से सभी छात्र छात्राओं का प्रवेश पत्र 2023 यानी एडमिट कार्ड 2000 23 जारी कर दिया गया है विद्यालयों को भेज भी दिया गया है। कुछ विद्यालयों में प्रवेश पत्र देने का कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

UP Board Admit card Released today - यूपी बोर्ड कक्षा 12 का प्रवेश पत्र हुआ जारी - इस बार ऐसा आया है - जल्दी देखो
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष -2023 प्रवेश पत्र

हमें प्रवेश पत्र 2023 इंटरमीडिएट के एक बच्चे ने शेयर किया है जो मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से शेयर कर रहा हूं। इस बार प्रवेश पत्र में क्या-क्या छप कराया है इस बार प्रवेश पत्र कैसा आया है? देखने के लिए हम आपको ले चलते हैं अपनी पोस्ट की ओर–

प्रवेश पत्र 2023 में क्या है खास- See on Image

UP Board Admit card Released today - यूपी बोर्ड कक्षा 12 का प्रवेश पत्र हुआ जारी - इस बार ऐसा आया है - जल्दी देखो
माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष -2023 प्रवेश पत्र

(यूपी बोर्ड एग्जामिनेशन) UP Board Examination 2023 admit card मैं इस बार पिछले वर्ष की तरह एक चीज खास है. वह है प्रवेश पत्र पर डेट शीट (Time Table 2023)  का अंकित होना यानी आप के प्रवेश पत्र पर आप के चुने गए विषयों के अनुसार डेट शीट भी प्रिंटेड मिल रही है. साथ ही आपको मॉर्निंग शिफ्ट और इवनिंग शिफ्ट की टाइमिंग भी लिखी मिल रही है. कौन से पॉइंट आप के प्रवेश पत्र पर प्रिंटेड हैं क्रमानुसार इस प्रकार हैं–

  • जनपद कोड
  • पंजीकरण संख्या
  • अनुक्रमांक- इस बार अनुक्रमांक 10 अंकों का है, अनुक्रमांक को ब्दों में कैसे लिखेंगे यह जानने के लिए यहां क्लिक करें.
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • विद्यालय का नाम कोड सहित
  • परीक्षार्थी का नाम
  • परीक्षार्थी के माता का नाम + परीक्षार्थी के पिता का नाम
  • विषय वर्ग -कला/ विज्ञान /वाणिज्य /कृषि इत्यादि
  • परीक्षा प्रवर्ग -जैसे फूल एग्जाम
  • संस्थागत या व्यक्तिगत- यानी रेगुलर अथवा प्राइवेट
  • जेंडर -यानी लिंग मेल अथवा फीमेल & दिव्यांग है अथवा नहीं है.
  • चयनित किए गए विषय
  • प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर -मोहर के साथ प्रधानाचार्य जी करेंगे
  • परीक्षार्थी के हस्ताक्षर -परीक्षार्थी को अपने हस्ताक्षर  प्रधानाचार्य जी के सम्मुख करने होंगे.

प्रवेश पत्र 2023 पर अंकित निर्देश –

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 12 के प्रवेश पत्र पर निम्नलिखित निर्देश अंकित हैं , इन्हें ध्यानपूर्वक पढो-  

  1. प्रवेश पत्र को प्रधानाचार्य अपने समक्ष परीक्षार्थी का हस्ताक्षर कराकर स्वयं हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कर परीक्षार्थी को वितरित करें।
  2. परीक्षार्थी को परीक्षा के समय इस प्रवेश पत्र को परीक्षा कक्ष में प्रतिदिन लाना अनिवार्य होगा।
  3. परीक्षार्थी का शैक्षिक विवरण एवं अहंता आदि से सम्बंधित प्रपत्र फर्जी पाये जाने पर अथवा तथ्यगोपन कर विनियम विरूद्ध परीक्षा में सम्मिलित होने पर जांचोपरात परीक्षार्थी का परीक्षार्थित्व / परीक्षाफल किसी भी स्तर पर परिषद द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा. जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व परीक्षार्थी एवं प्रधानाचार्य का होगा।
  4. परीक्षार्थी कृपया प्रवेश पत्र पर अंकित विवरणों की सतर्कता से जाँच कर लें। किसी त्रुटि की स्थिति में तत्काल प्रधानाचार्य को सूचित करें।

How to Download Admit Card 

  1. सबसे पहले आप यहां पर दी गई लिंक पर क्लिक करें।
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद सर्च एडमिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा.
  3. इसके पश्चात डैशबोर्ड पर एडमिट कार्ड सर्च एंड डाउनलोड का ऑप्शन आएगा.
  4. यहां पर आपको परीक्षा का प्रकार जनपद रोल नंबर एवं सुरक्षा कोड डालना होग।
  5. इसके पश्चात डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करना होगा।
  6. अगर आपका एडमिट कार्ड आया होगा तो जरूर डाउनलोड हो जाएगा।

UP Board 10th and 12th Roll Number Released By UPMSP- Admit Card 2023 Download Roll Number -upmsp.edu.in SearchStudents.aspx : How to Find 10th and 12th Roll Number

How to Find Download Roll N. online- 

अब यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रोल नम्बर सरलता से ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और हम डायरेक्ट लिंक भी दे रहें हैं, जिसके माध्यम से आप डायरेक्ट क्लिक कर के डाऊनलोड कर सकते हैं-
1. सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और जाने के बाद मोबाइल को डेस्कटॉप मोड में करेंClick Here
2. होमपेज पर पहुंचने के बाद नीचे स्क्रॉल करें।
3. अब आपको वर्ष 2023 के हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट के परीक्षाथीं अपने शैक्षिक विवरणों की त्रुटियों की जाँच करने हेतु लॉग इन करें। विवरण में त्रुटि होने की दशा में उसके सुधार हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन देना होगा । Notification- 01/02/2020 दिखेगा।
4. यहां पर आपको 2020 लिखा दिखाई देगा, लेकिन आपका जो रोल नम्बर निकल कर आएगा, वो 2023 के लिए ही होगा।

Download or Search Roll Number 2023- Click Here

ये भी देखें – 

VERY IMPORTANT LINKS
UPMSP Board – Official website
Download Admit card 2023
Click Here

In School 

UP Board All Model Papers 2023Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here

पहला पेपर हिंदी का होगा कहां से करें तैयारी की मिले पूरे अंक

अगर आप हिंदी में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं यानी 100 में 100 नंबर लाने की लालसा रखते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्ञान सिंधु कोचिंग क्लासेज पर आपको फुल सिलेबस क्रैश कोर्स उपलब्ध मिल जाएगा यूट्यूब चैनल है जहां पर आपको पूरी सुविधा पीडीएफ के साथ साथ मिलती है पूरे कोर्स क्रैश कोर्स साथ ही साथ रिवीजन क्लासेस और रिवीजन क्लासेस के साथ-साथ मैराथन क्लासेज व्  महा मैराथन क्लासेज भी चलाई जाती हैं यूपी बोर्ड से संबंधित सारी अपडेट सारे निर्देश आपको दिए जाते हैं ताकि आपको परीक्षा में कोई दिक्कत ना हो मॉडल पेपर पीडीएफ नोट्स वगैरा सब उपलब्ध हैं इसलिए अभी जाकर के तुरंत नीचे दी गई लिंक को से आप अपने क्लास के अनुसार क्रैश कोर्स से पूरी तैयारी करें और शत-प्रतिशत अंक ला सकते हैं

Direct Link OF Crash Course 2023

⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓

UP Board Latest Syllabus 2023 General Hindi – 90 Days Crash Course – यूपी बोर्ड पाठयक्रम 2023 सामान्य हिंदी के   क्रमानुसार  वीडियो लेक्चर्स

 

90 Days Crash Course – यूपी बोर्ड पाठयक्रम 2023 के  क्रमानुसार  वीडियो लेक्चर्स UP Board Exam 2023 – कक्षा -12 (साहित्यिक हिंदी) Based On UP Board 30% off Syllabus 2023

UP Board Class 10th Hindi 75 Days Crash Course- जिन्होंने अब तक कुछ नहीं पढ़ा है वे भी पढ़ें और 70 में 65+ अंक प्राप्त करें

 

 

 

error: Content is protected !!