UP Board exam 2022- स्टूडेंट्स परीक्षा में क्या ले जाएं? क्या नहीं? प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देश, बोर्ड परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश 2022

UP Board exam 2022- स्टूडेंट्स परीक्षा में क्या ले जाएं? क्या नहीं? प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देश, बोर्ड परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश 2022

UP Board exam 2022- परीक्षा में क्या ले जाएं? क्या नहीं? What should students carry in the exam? what not? Exam Rules & Instructions- 

नोट – यदि कोई अन्य वेबसाइट वाला  अथवा चैनल वाला व्यक्ति इस पोस्ट की कॉपी  करता है या इस पोस्ट के टाइटल को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश करता है तो  उस पर कॉपीराईट क्लेम किया जाएगा|

परीक्षा में क्या ले जाएं? क्या नहीं?- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित यूपी बोर्ड परीक्षा 2022, 24 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 12 अप्रैल 2022 तक चलेगी। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के मन में विभिन्न प्रकार की आशंकाएं और प्रश्न पनप रहे है। आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि विद्यार्थियों को एग्जाम हॉल में पहुंचने से पहले क्या-क्या इंतजाम कर लेने चाहिए। क्या-क्या चीजें रख लेनी चाहिए ले जाने के लिए और क्या-क्या चीजें हटा देनी चाहिए, जो नहीं ले जानी है। किन-किन निर्देशों का पालन करना है, पूरी पोस्ट विस्तार से पढ़िएगा-

UP Board exam 2022- What should students carry in the exam? what not? Exam Rules & Instructions
प्रवेश पत्र संबंधित अंकित निर्देश=

1. प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड अवश्य लेकर जाएं। एक फोटोकॉपी भी घर पर रख दें प्रवेश पत्र पर लेमिनेशन करवा लें ताकि खराब न हो क्योंकि प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा से वंचित कर दिए जाएंगे।
2. प्रवेश पत्र के साथ यदि रजिस्ट्रेशन कार्ड है तो वह भी लेकर जाएं।
3. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र को परीक्षा कक्ष में प्रतिदिन लाना अनिवार्य होगा
4. प्रत्येक प्रवेश पत्र को प्रधानाचार्य अपने समक्ष परीक्षार्थी का हस्ताक्षर करा कर स्वयं हस्ताक्षर एवं मुहर अंकित कर परीक्षार्थी को वितरित करेंगे।
5. प्रवेश पत्र पर विषय वार परीक्षा की तिथि अंकित मिलेगी उसी के अनुसार आप पेपर देने जाएं। यदि किसी प्रकार का बदलाव होता है तो उसकी जानकारी परीक्षा केंद्र पर दी जाएगी
6. अपना रोल नंबर अंकों में शब्दों में लिखना समझ लीजिए।

7. कक्ष-निरीक्षक से अभद्र/ अशोभनीय व्यवहार न करें|

8. रोल नम्बर भरने में कठिनाई होने पर कक्ष-निरीक्षक से सलाह ले सकते हैं|

क्या क्या लेकर जाएं –

परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में पहुंचने पहले निम्नलिखित सामग्री ले जाने के लिए रख लेना है=
1. पारदर्शी पॉलिथीन में, लिखने के लिए सामग्री जैसे – ब्लू, ब्लैक कलर के दो-दो (डबल-डबल) पेन, डार्क बोल्ड ब्लैक पेन हेडिंग के लिए ले जाएं ताकि कॉपी खूबसूरत दिखे।
2. एक पारदर्शी 12 इंच की स्केल (लाइन खींचने वाली) पटरी अवश्य ले जाएं।
3. यदि विद्यालय (परीक्षा केन्द्र) द्वारा आज्ञा हो तो परीक्षा केंद्र पर एक दिन पहले पहुंचकर वहां की डेस्क की स्थिति और कमरों की स्थिति देख लें। यदि डेस्क  खुरदरी या खराब हो तो क्लिपबोर्ड ले जा सकते हैं अन्यथा नहीं। क्लिप बोर्ड (जिस पर कॉपी रखकर लिखते हैं) प्लास्टिक का पारदर्शी क्लिपबोर्ड ही लेकर जाएं जिस पर कुछ भी न लिखा हो।
4. आरामदायक दो मास्क अवश्य ले जाएं।
5. परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने की कोशिश करें।
6. ड्रेस की कोई अनिवार्यता नहीं है, नॉर्मल कपड़े पहन सकते हैं।
7. चप्पल या सैंडल जो खुले हो, पहन कर जाएं, यदि बहुत ही मुश्किल हो चप्पल या सैंडल ना हो तो ही जूते पहन कर जाएं अन्यथा नहीं।

8. पानी की पारदर्शी बोतल ले जा सकते हैं।

9. Vaccine certificate कोई अनिवार्यता नहीं है यदि वह द तो प्रवेश पत्र पर अंकित होती।

क्या नहीं ले जाना है

1. पुस्तक, नोट्स, कागज , सामान, संवाद के साधन, मोबाइल फोन ब्लूटूथ डिवाइस हेडफोन इयरफोन घड़ी अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर छोड़कर आए अथवा घर से ही न ले जाएं।
2. परीक्षा कक्ष में पहुंचकर अपने आसपास तथा डेस्क की जांच करें कि कोई अवैध सामग्री तो नही है ?
3. ज्योमेट्री बॉक्स नही ले जा सकते हैं, लेकिन परीक्षा में प्रयुक्त होने वाले ज्योमेट्री इंस्ट्रूमेंट ले जा सकते हैं, वह भी पारदर्शी थैली में।
4. स्वयं की तथा स्वयं के पॉकेट आदि की गहन जांच अवश्य करें,यदि कोई कागज का किसी भी प्रकार का टुकड़ा मिलता है तो उसे पहले ही हटा दें।
5. उत्तर पुस्तिका से कोई भी पन्ना नहीं फाड़ना है।
6. अनुशासन में रहकर संपूर्ण परीक्षा दें।

7. हो सके तो  जूते, मोज़े, बेल्ट इत्यादि पहनकर न जाएँ| जूते पहनने पर कोई रोक नही है लेकिन अपनी सुविधा के लिए बार-बार के डिस्टर्बेंस से  बचने के लिए आप पहन   कर जाएं|

8. किसी भी प्रकार की कलाई घडी पहन कर न जाएँ , समय बताने हेतु केंद्र पर बेल बजती रहती है|

कॉपी में किन पेनों का प्रयोग न करें
  •  हाइलाइटर एवं किसी प्रकार का मार्कर पेन का प्रयोग न करें। स्केच पेन का प्रयोग कर सकते हैं|
  • जो भी पेन बोर्ड परीक्षा में लेकर जाएं उनको पहले ही चेक कर लें|
  • ध्यान रहे, जिससे इंक कागज के आर-पार हो जाये, ऐसे पेनों  का प्रयोग बिलकुल न करें|
कॉपी लिखते समय सावधानियां 

इसके लिए आप यहाँ क्लिक करके कॉपी लिखते समय क्या क्या सावधानियां हैं पढ़ सकते हैं|

  • 12th अच्छी कॉपी सुन्दर कॉपी कैसे लिखें? क्लिक करें देखें  
  • 10th अच्छी कॉपी सुन्दर कॉपी कैसे लिखें? क्लिक करें देखें
  • 10वीं और 12 वीं कौन से पेनो का प्रयोग कर कॉपी लिखें ? क्लिक करें देखें

VERY IMPORTANT LINKS

UPMSP Board – Official website Click Here
UP Board All Model Papers Download Click Here
UPMSP 30% off Syllabus Click Here
My YouTube Channel LinkClick Here
Telegram Channel-1 For Board UpdatesClick Here
Telegram Channel-2 For Live Classes Click Here
ये भी पढ़ें 
error: Content is protected !!