UP Board result 2024- यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आयेगा? कैसे करेंगे चेक? – upresults.nic.in

UP Board result 2024 UPMSP.EDU.IN 10th and 12th Results 2024 – यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आयेगा? कैसे करेंगे चेक? – upresults.nic.in –इस माह तक आ सकता यूपी बोर्ड 10वीं 12 वीं का रिजल्ट?

उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च, 2024 को किया गया था। परीक्षा समाप्त के बाद बारी आती यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकायों की मूल्यांकन प्रक्रिया की तो मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू होगी जिसका कार्य 31 मार्च 2024 तक चलेगा।

यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2024 अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में बोर्ड द्वारा जारी करने कि संभावना बन रही है। हालांकि ये सूचना अस्थायी है। बोर्ड द्वारा अभी इस प्रकार कि न्यूज़ कि पुष्टि नहीं की है यूपी बोर्ड जल्द ही परीक्षा रिजल्ट 2024 की डेट और समय की घोषणा जल्द ही करेगा।

आधिकारिक वेबसाइट ऐसे करें चेक:

उत्तर प्रदेश बोर्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार न्यूज़ अपडेट या रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यू.पी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

  • इसके होम पेज पर आपको क्लास 10th  या class 12th एग्जाम रिजल्ट का लिंक ब्लिंक कर रहा होगा.
  • अपने क्लास अनुसार लिंक पर क्लिक करें और अपना सही रोल नंबर भर कर यहां सब्मिट करें।
  • इसके बाद आपका रिजल्ट शीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।आप रिजल्ट पीडीऍफ़ Downlode कर
  • स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर कर लें.

आप और कहाँ कहाँ चेक कर सकते हैं यू.पी. बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट-

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करें – upmsp.edu.in
  2. उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए आप nic.in पर भी विजिट कर सकते हैं :upresults.nic.in

यू० पी० बोर्ड रिजल्ट 2024 देखने के लिए असली वेबसाइट:

उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) परीक्षा समाप्त होते ही बहुत से छात्र-छात्राओं के पास फ़ोन कॉल या सोशल मीडिया के माध्यम से फेक सूचना दी जाती है और छात्र-छात्राओं को ये बताया जाता है कि आप फलां (अमुक) सब्जेक्ट  में फेल हो रहे है हम पास कर देंगे। पास करने के लिए UPI के माध्यम से पैसे भेजने पर पास करने का दावा करते हैं।  इन सभी प्रकार के फ्रॉड से बचिए और किसी भी प्रकार की न्यूज़ को सत्यापित करने के लिए केवल UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देख सकते हैं यू० पी० बोर्ड रिजल्ट 2024 के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसी के साथ छात्र और छात्राओं को सलाह दी जाती है, वे परिणाम से जुड़ी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें और सोशल मीडिया पर झूठे परिणाम के लिंक के झांसे में न आएं।

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम :- 

Post Detail:-

Post Name UP Board Result 2024
Board UP Board (Upmsp)
Session 2023-24
Exam Conducted 22 Feb to 9 March
Class 10th & 12th Result 2024
Result 2024 date Coming Soon…….
State Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं समाप्त हो गयी। इसी के साथ 55 लाख से अधिक छात्र छात्राओं के परिणाम का इंतजार शुरू हो गया है। वैसे बोर्ड सूत्रों की मानें और सबकुछ निर्धारित उम्मीद के मुताबिक हुआ और चुनाव आयोग की अनुमति मिल गई तो अप्रैल अंत या अधिकतम मई के पहले सप्ताह में परिणाम घोषित हो जाएगा। इस साल 31 मार्च को ही मूल्यांकन समाप्त हो रहा है। हालांकि 2022 में विधानसभा चुनाव के कारण परिणाम घोषित होने में थोड़ा समय लग गया था। 2022 में मूल्यांकन सात मई को पूरा हुआ था लेकिन परिणाम 18 जून को जारी हुआ था। इस साल 260 केंद्रों पर 16 से 31 मार्च तक करीब डेढ़ लाख परीक्षक तीन करोड़ कापियों का मूल्यांकन करेंगे।

ये भी देखें – 

VERY IMPORTANT LINKS
UPMSP Board – Official website
Click Here
UP Board All Model Papers 2024 Download Click Here
UPMSP Syllabus 2024 Click Here
UP Board YouTube Channel Link Click Here
Telegram Channel-1 For Board Updates Click Here
Telegram Channel-2 For Live Classes Click Here

error: Content is protected !!